Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

अंतर्जनपदीय मोबाइल/पर्स/चैन लूट करने वाले दो शातिर लूटरे, लूट की 06 मोबाईल , मंगलसूत्र व लाकेट के साथ गिरफ्तार

 अंतर्जनपदीय मोबाइल/पर्स/चैन लूट करने वाले दो शातिर लूटरे, लूट की 06 मोबाईल , मंगलसूत्र व लाकेट के साथ गिरफ्तार




जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा अंतर्जनपदीय शातिर मोबाइल/चैन स्नैचर गैंग के दो नफर अभियुक्तगण 1. सोनू डोम पुत्र भोला डोम निवासी नगर पालिका के सामने  स्कूल के पास थाना कोतवाली जनपद  देवरिया  उम्र करीब 25 वर्ष 2. महेश डोम उर्फ बादल पुत्र मुख्तार निवासी नगर पालिका के सामने  स्कूल के पास थाना कोतवाली जनपद  देवरिया उम्र करीब 20 वर्ष के कब्जे से लूट की 06 अदद मोबाईल व लूट की एक अदद  टूटा हुआ  मंगलसुत्र मय लाकेट बरामद करते हुए दिनांक- 15.04.2022 को समय- रात्रि 23.55 बजे बन्टी मैरेज हाउस निकट आर्बिट कार एजेन्सी बेतियाहाता से गिरफ्तार करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 237/22 धारा 411/413/414 भादवि पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरणः-
    बीते कुछ दिनो में गोरखपुर शहर क्षेत्र में बाइक सवार दो लड़को द्वारा राह चलते लोगो जो मोबाइल फोन पर बात कर रहे होते थे या मोबाइल फोन को हाथ में लेकर सड़क पर चल रहे होते थे या सड़क पर चल रही महिलाओँ से उनका हैण्ड बैग व गले मे पहने हुए चैन लूट/छीन कर भाग जाने की घटना लगातार कारित किया जा रहा था । इसी प्रकार दिनांक 09 जनवरी 2022 की सुबह 6.30 बजे रेलवे गोरखपुर में बुकिंग कलर्क के पद पर कार्यरत महिला जो आटो से ड्यूटी पर जा रही थी से उसका हैण्ड बैग शास्त्री चौक थाना क्षेत्र कोतवाली में छीन लिये थे जिसमें महिला का दो मोबाइल व रुपया आदि था व दिनांक 14/4/2022 की सुबह 10.30 बजे ग्राम कोनी की निवासिनी महिला जो अपने मां के साथ दवा इलाज कराने गोरखपुर आयी थी से उसका मंगलसूत्र विश्वविद्यालय चौराहे के पास छीन लिये थे । व दिनांक 12/4/2022 की रात्रि 10.00 बजे असूरन के पास से एक व्यक्ति जो रेलवे में कार्यरत है से उसका मोबाइल छीन लिये थे व दिनांक 12/4/22 की सुबह 06.00 बजे डी0ए0वी0 स्कूल कोतवाली के पीछे एक व्यक्ति से उसका मोबाइल छीन लिये थे व   दिनांक 11.04.2022 को एक मोबाइल कोतवाली देवरिया मे छीन लिये थे । जिसके सम्बन्ध में जनपद के थानो पर अभियोग पंजीकृत हुआ था । उक्त के सम्बन्ध में जनपद गोरखपुर पुलिस उक्त घटना को कारित करने वालो अज्ञात पल्सर सवार लड़को की तलाश में लगी थी । जिसके क्रम में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा दिनांक 15.04.2022 की रात्रि को घटना /लूटे गये समानो को बेचने के  फिराक में जाने वाले दो नफर शातिर चैन/पर्स/मोबाइल स्नैचर अभियुक्तगण 1. सोनू डोम पुत्र भोला डोम निवासी नगर पालिका के सामने  स्कूल के पास थाना कोतवाली जनपद  देवरिया  उम्र करीब 25 वर्ष 2. महेश डोम उर्फ बादल पुत्र मुख्तार निवासी नगर पालिका के सामने  स्कूल के पास थाना कोतवाली जनपद  देवरिया को मय लूट की  6 अदद मोबाईल व एक अदद  मंगलसुत्र मय लाकेट (टुटा हुआ) मय घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साईकिल के बन्टी मैरेज हाउस निकट आर्बिट कार एजेन्सी से बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि हम दोनों लोग मिलकर राह चलते लोगो से मोबाइल/पर्स/चैन छीन लेते है और बाद में छीने हुए माल को राह चलते आदमियों राहगीरों को बेच देते हैं और बेचने से प्राप्त रुपयों को आपस में बांट लेते हैं जिससे हम लोगों का जीवन यापन होता है ।  हम दोनों लोग मोटरसाइकिल चला लेते हैं और दोनों ही लोग में से जिसे मौका मिलता है, वही लूट लेता है  । बरामद मोबाइल और मंगलसूत्र हम दोनो लोग मिल कर लूटे  हैं और आज इसे बेचने के लिए निकले थे कि तभी आप पुलिस वाले हम लोगों को पकड़ लिया गया  ।    


बरामदगी-
1. मोबाइल रियल मी C2 का आईएमइआई नंबर 1. 860753041728737,  860753041728729
2. मोबाईल विवो 1906  आईएमइआई  नं 869473049788358 , 869473049788341  
3. मोबाईल रियल मी सीक्स आईएमइआई नं0 865314048266737  , 865314048266729  
4. मोबाईल सैमसृंग गलैक्सी  एम0ओ0 2 एस0 का आईएमइआई  नं 351743853419448,  352128353419446  
5. मोबाइल नोकिया 107 का आईएमइआई नंबर 35 17190 69 8368 419 ,  3517190 6983 68516
6. रियल मी C2 का आईएमइआई नंबर 1. 860753041728737,  860753041728729
7. एक अदद मंगलसूत्र मय लाकेट ( टूटा हुआ )
8. एक अदद पल्सर मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट (घटना कारित करने में प्रयुक्त किये जाने वाला वाहन)

अपराधिक इतिहास –
1.     सोनू डोम पुत्र भोला डोम निवासी नगर पालिका के सामने  स्कूल के पास थाना कोतवाली जनपद  देवरिया  उम्र करीब 25 वर्ष
1.    मु0अ0सं0 64/21 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली जनपद देवरिया
2.    मु0अ0सं0 177/21 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट भादवि थाना कोतवाली जनपद देवरिया
3.    मु0अ0सं0 289/17 धारा 13 जुआ अधि0 भादवि थाना कोतवाली जनपद देवरिया
4.    मु0अ0सं0 622/20  धारा 380 भादवि थाना कोतवाली जनपद देवरिया
5.    मु0अ0सं0 720/20 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली जनपद देवरिया
6.    मु0अ0सं0 10/22 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
7.    मु0अ0सं0 79/22 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
8.    मु0अ0सं0 230/22 धारा 392 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
9.    मु0अ0सं0 231/22 धारा 392 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
10.    मु0अ0सं0 159/22 धारा 392 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर

2.    महेश डोम उर्फ बादल पुत्र मुख्तार निवासी नगर पालिका के सामने  स्कूल के पास थाना कोतवाली जनपद  देवरिया उम्र करीब 20 वर्ष
1.    मु0अ0सं0 10/22 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
2.    मु0अ0सं0 79/22 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
3.    मु0अ0सं0 230/22 धारा 392 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4.    मु0अ0सं0 231/22 धारा 392 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5.    मु0अ0सं0 159/22 धारा 392 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर

गिरफ्तारी का स्थान /समय-
बन्टी मैरेज हाउस निकट आर्बिट कार एजेन्सी चौकी क्षेत्र बेतियाहाता से /दिनांक- 15.04.2022 को समय- रात्रि 23.55 बजे

गिरफ्तारी की टीम-
1.    प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2.    उ0नि0 विशाल कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी बेतियाहाता थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3.    का0 दीपक यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4.    का0 शिवम तिवारी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5.    का0 आनन्द कुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies