हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जनपद न्यायाधीश ने 14 मई 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिये की बैठक*
दिनांक 14.05 2022, दिन शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा
उ०प्र०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देश पर राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। माननीय जनपद न्यायाधीश, सम्भल श्री भानुदेव शर्मा द्वारा
जनपद न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक की गयी। बैठक में श्री
चन्द्रमणि मिश्र, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश सम्भल, श्री निर्भय नारायन
राय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश(रेप एड पॉक्सो एक्ट), सम्भल, श्री
कमल दीप, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सम्भल, श्रीमती बविता पाठक सिविल
जज(सी०डि०)/नोडल अधिकारी लोक अदालत सम्भल, श्री मयंक त्रिपाठी सिविल
जज(सी०डि०)/ ए०सी०जे०एम०, चंदौसी, श्री विरेक अग्रवाल, ए०सी०जे०एम०,चंदौसी व श्री
विजय प्रकाश सिविल जज (जू०डि०),सम्भल व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहें व श्री पीयूष
मूलचन्दानी, सिविल जज(जू०डि०) वाह्य न्यायालय गुन्नौर , श्रीमती शिवानी सिविल
जज(जू०डि०), बाह्य न्यायालय सम्भल व श्री श्वेतांक चौहान सिविल जज(जू०डि०), बाह्य
न्यायालय सम्भल वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे। जनपद न्यायाधीश
ने दिनांक 14.05.2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक
वादों का सुलह व समझौते के आधार पर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया तथा शमनीय
आपराधिक मामलों, घरेलू हिंसा के विवादों तथा धारा 138 एन.आई एक्ट के विवादों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
बैठक में नोडल अधिकारी लोक अदालत बबिता पाठक ने कहा कि दिनांक 14 मई
2022 को मुख्यालय परिसर, राजस्व न्यायालयों, बाह्य न्यायालय सम्भल एवं गुन्नौर तथा
तहसील परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। दोनों पक्षों की सहमति से सूचीबद्ध किये गये
मुकदमों का निस्तारण किया जाएगा। लंबित मुकदमों को समझौते से निपटाया जाएगा। जिस अदालत और विभाग से जितने मुकदमे सूचीबद्ध किये जाएंगे उनका प्रभावी तरीके से निस्तारण किया जाएगा।