गोरखपुर जोन में 10 साल से तैनात अभियंताओं की सूची तलब
गोरखपुर/पूर्वांचल वितरण निगम गोरखपुर जोन में 10 साल से तैनात अवर अभियंताओं व सात साल से तैनात सहायक अभिंताओं की सूची पूर्वांचल एमडी ने मुख्य अभियंता से मांगी है। सीई कार्यालय विभिन्न वितरण खण्डों में तैनात सहायक व अवर अभियंताओं के सम्बन्ध में सूचना लेकर सूची तैयार कर रहा है।अफसरों का कहना है कि यदि इस व्यवस्था के आधार पर तबादला होगा तो ज्यादातर एसडीओ व जेई जद में आ जाएंगे।
पूर्वांचल वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक विद्या भूषण ने मुख्य अभियंता को पत्र भेजकर कहा है कि स्थानांतरण निति-2022-23 के अनुपालन के लिए ऐसे अभियंताओं की सूची तत्काल उपलब्ध कराए। इसमें वे अवर अभियंता जो क्षेत्र में 10 साल से तैनात हैं। इसके साथ ही 7 साल से क्षेत्र में तैनात सहायक अभियंता है। इन सभी की सूची मुहैया कराएं। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर जोन में 10 साल से तैनात अभियंताओं की सूची तलब
अप्रैल 03, 2022
0
Tags