जिलाधिकारी गोरखपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा एमएलसी चुनाव, आगामी त्यौहार नवरात्रि व रमजान के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाईन्स गोरखपुर के सभागार कक्ष में गोष्ठी की गई
जिलाधिकारी गोरखपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन्स गोरखपुर के सभागार कक्ष उपस्थित समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण के साथ गोष्ठी की गई | गोष्ठी के दौरान एमएलसी चुनाव को सकुशल, शान्तिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु, पोलिंग पार्टियों की सुरक्षा, वोटिंग तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाईन व आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । इसी क्रम में एमएलसी चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किये जाने वाले प्रचार प्रसार कै दौरान संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण की ड्यूटी लगाये जाने एवं मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने एवं मतगणना की तैयारियों की भी समीक्षा की गई ।
आगामी चुनाव के दृष्टिगत संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर अवैध कैश की बरामदगी, अवैध कच्ची शराब के निर्माण/भंडारण/ परिवहन/बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु दिशा-निर्देश दिए गये। वांछित अभियुक्तों/इनामिया/ जिलाबदर एवं वारण्टीओं की गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा/गैगेस्टर आदि की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साम्प्रदायिक भावना भड़काने वाले/असामाजिक तत्वों की छोटी से छोटी बातों का संज्ञान लेकर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। "ऑपरेशन गैंगस्टर" के तहत गैंगस्टर के अभियुक्तों व उनके जमानतदारो का सत्यापन कराने, महिला संबंधी अपराध पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने, अवैध खनन व अवैध आबकारी अपराधी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अपराधियों के विरुद्ध न्यायालय में प्रभावी पैरवी और उनको माननीय न्यायालय से सजा दिलाने के बारे में दिशा निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में आगामी नवरात्रि एवं रमजान पर्व के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों पर सम्बन्धित थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ थाना परिसर में क्षेत्र के सम्भ्रांत/गणमान्य व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों व धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर मीटिंग में आए लोगों से त्यौहार में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी करने एवं आगामी त्यौहारों को सकुशल/शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। त्यौहारो में जुलुस के दृष्टिगत आवश्यक पुलिस बल की ड्यूटी लगाये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जिलाधिकारी गोरखपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा एमएलसी चुनाव, आगामी त्यौहार नवरात्रि व रमजान के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाईन्स गोरखपुर के सभागार कक्ष में गोष्ठी की गई
अप्रैल 03, 2022
0
Tags