हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
नवागंतुक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ तहसील गुन्नौर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजनः*
नवागंतुक जिलाधिकारी ने मौके पर समस्याओं का निस्तारण करने के दिए निर्देश:
ससमय व गुणवत्ता पूर्ण किया जाए जनता की समस्याओं का निराकरण:
लाभार्थी परक योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त हो यही हमारा उद्देश होना चाहिए...नवागंतुक जिलाधिकारी
विभागीय अधिकारी समय से अपने विभाग में पहुंचे एवं पटल सहायकों को दे निर्देश 3 दिन से अधिक फाइल अपने पटल पर लंबित ना रखें......जिलाधिकारी
जनता की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज नवागंतुक जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में तहसील गुन्नौर में किया गया। तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी विभाग बार अधिकारियों से परिचय किया एवं दिशा निर्देश दिए कि सरकार की मंशा के अनुरूप अपना अपना कार्य लक्ष्य के सापेक्ष कराना सुनिश्चित करें। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालयों में आता है। इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबका दायित्व है। कोई भी फरियादी तहसील दिवस/किसी भी कार्यालय से निराश होकर नहीं जाना चाहिए। और उन्होंने सभी विभागों को एक टीम के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए और उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए जब तक फरियादी शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो जाएं तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जाएगा।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक जनपद के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए यही हमारा उद्देश्य भी होना चाहिए। निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी विभाग में समय से पहुंचकर अपना अपना कार्य करना सुनिश्चित करें किसी भी दशा में लापरवाही ना की जाए।
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस गुनौर में राजस्व विभाग से 22, पुलिस विभाग से 23, विकास विभाग से 04, चकबंदी विभाग से 04, विद्युत विभाग से 03, आपूर्ति 02, समाज कल्याण विभाग से 01, कुल 59 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 09 शिकायतों का जिलाधिकारी के माध्यम से मौके पर निस्तारण कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागों की अन्य शिकायतें हैं जिनका मौके पर निस्तारण नहीं हो सका है संबंधित अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतों का गुणवत्ता के साथ समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जो भी निस्तारण किया जाए वह ससमय व गुणवत्ता पूर्ण किया जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रेश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्री उमेश कुमार त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री पंकज बिश्नोई उप जिलाधिकारी गुन्नौर श्री रामकेश धामा, डीसी मनरेगा श्री बलवंत सिंह तहसीलदार गुन्नौर सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व संबंधित उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल