Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

भोगनीपुर गंग नहर में19वर्षीय अज्ञात युवती का मिला शव

 हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
भोगनीपुर गंग नहर में19वर्षीय अज्ञात युवती का मिला शव



इटावा जसवंत नगर भतौरा गांव के निकट भोगनीपुरगंग नहर में एक अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बाहर निकलवाया। शिनाख्त नहीं हो सकी थी इसलिए शव को को मोर्चरी के लिए भिजवाया गया है।
      प्रात: 11 बजे करीब नेशनल हाईवे से कुछ दूर भतौरा गांव के पीछे खेरा व सिंघावली की ओर जाने वाली सड़क पर भोगनीपुर गंग नहर में पुल के नीचे एक युवती की का शव फंसा हुआ देखा गया तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह एसआई सत्य प्रकाश समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को नहर पुल के नीचे से निकलवाया गया। शव अज्ञात इकहरे बदन वाली गेहुंआ रंग की युवती का था जिसकी उम्र करीब 19 साल रही होगी उसने नीले रंग की जींस पहन रखी थी। पुलिस ने आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
       ग्रामीणों का कहना था कि बीते दिवस भोगनीपुर गंग नहर में पानी का बहाव तेज था तभी बलरई की ओर से यह शव बहता हुआ आया होगा और यहां पुल के नीचे फूस व कचरा जमा होने के कारण फंस गया होगा। शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे वह ज्यादा पुराना नहीं हो। माना जा रहा है कि अन्य क्षेत्र में इस युवती की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
       इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह के मुताबिक मृत युवती के गले पर काले रंग के हल्के स्पॉट देखे गए हैं। शिनाख्त न होने के कारण शव को मोर्चरी में रखवाया जा रहा है। युवती की मौत कैसी हुई है इसकी सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हो सकेगी।अज्ञात शव होने के कारण72घंटे के लिए सुरक्षित मोर्चरी में रखा गया है जहाँ पर शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है।आसपास के जिलों में हुलिया के आधार पर शिनाख्त हेतु प्रयास किए जा रहे हैं-मौके पर पुलिस टीम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies