हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
मॉर्डन तहसील के सामने NH-19पर आग का गोला वना ट्रक ट्राला
औरेया से गेहूँ लेकर जा रहा था गुजरात
इटावा जसवंत नगर नेशनल हाईवे पर अलग सुबह औरैया से गेहूं भरकर गांधीधाम गुजरात जा रहे एक ट्रक ट्रेलर में अचानक आग लग गई जिसमें केबिन सहित कई दर्जन गेहूं के पैकेट जलकर नष्ट हो गए घटना अलग सुबह लगभग 4:30 बजे के आसपास की है।
विवरण के अनुसार राजस्थान राज्य के रहने वाले राजेश कुमार पुत्र सांवरलाल निवासी किशनगढ़ थाना किशनगढ़ जिला अजमेर राजस्थान की ट्रक ट्रेलर नंबर आरजे 01 जीबी 1199 औरैया से गेहूं भरकर गांधीधाम गुजरात जा रहा था जैसे ही गाड़ी नेशनल हाईवे पर जसवंतनगर मॉडर्न तहसील के समीप पहुंची और वहां से nh19 कचौरा आगरा बाईपास मार्ग पर मुड़कर चली वैसे ही अचानक गाड़ी में आग लग गई जैसे ही केबिन में आग लगी देखी तो ड्राइवर ने गाड़ी को खड़ा किया और वैसे ही ड्राइवर और कंडक्टर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी हाईवे पर गश्त कर रहे हैं उप निरीक्षक कपिल चौधरी, हमराह कांस्टेबल रिंकू सोलंकी, नितिन चौधरी, और मोहित मौके पर पहुंचे उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और लगभग आधे घंटे में मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग बुझाने में लग गए लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम और मैंने आग पर काबू पाया तब तक केबिन के अलावा पीछे लगे गेहूं के लगभग आधा सैकड़ा केकरीब गेहूँ के पैकेट जलकर नष्ट हो गए थे,