आज दिनांक 07.04.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान द्वारा डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड के साथ आगामी एम.एल.सी निर्वाचन चुनाव 2022 एवं त्यौहारो के दृष्टिगत गोरखपुर एयरपोर्ट परिसर एवं गोरखनाथ मन्दिर परिसर का आकस्मिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । भ्रमण के दौरान एयरपोर्ट, गोरखनाथ मंदिर परिसर तथा भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग करते हुए एयरपोर्ट पर संदिग्ध सामान एवं गोरखनाथ मंदिर परिसर में खडी वाहनों की डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड द्वारा चेकिंग की गई । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कैण्ट, प्रभारी निरीक्षक कैण्ट एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहै ।हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*