हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
डीएम ने जनपद में विलुप्त हो गई नदियों के पुनरुद्धार कराने के लिए की समीक्षा बैठक
प्रत्येक तहसील स्तर पर एक विलुप्त नदी का चयन कर किया जाए पुनरुद्धार......जिलाधिकारी
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी महोदय श्री संजीव रंजन की अध्यक्षता में जनपद में विलुप्त हो गई नदियों को पुनरुद्धार कराने को लेकर बैठक की गई। जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी तहसील स्तर पर एक विलुप्त नदी का चयन कर उसका पुनरुद्धार किया जाए ताकि वह नदी जनपद में फिर से कल कल करती हुई बहती नजर आए। और उस नदी की जमीन पर जो अवैध कब्जा हुए हैं वह कब्जा मुक्त कराई जाए। नदी के पुनरुद्धार को लेकर जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि एक-एक किलोमीटर पर चेक डैम भी बनाए जाएं। जिससे पानी संरक्षित हो और नदी में समान धारा के साथ बहता रहे। जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने कुछ नदियों के नाम बताएं जैसे कि जनपद में सोत नदी, भैंस नदी, अरील नदी, महवा नद, एवं चुड़ैल नदी जनपद की प्रमुख विलुप्त प्राय नदियों में आती हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, अपर जिला अधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, उप जिलाधिकारी संभल अभिनव गोपाल, उप जिलाधिकार चंदौसी आरपी सिंह, उप जिलाधिकारी गुन्नौर रामकेश धामा, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, एक्स ई एन सिंचाई विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, एवं सभी तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।
डीएम ने जनपद में विलुप्त हो गई नदियों के पुनरुद्धार कराने के लिए की समीक्षा बैठक
अप्रैल 08, 2022
0
Tags