Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

थाना चौरी चौरा क्षेत्रान्तर्गत चौकी सोनबरसा के मुख्य राजमार्ग पर पुलिस मुठभेड करने वाले अभियुक्त को गोकशी के लिए ले जाए जा रहे 27 राशि गाय व बैल ट्रक से हुए बरामद व अभियुक्त के पास से अवैध असलहा भी हुआ बरामद

 थाना चौरी चौरा क्षेत्रान्तर्गत चौकी सोनबरसा के मुख्य राजमार्ग पर पुलिस मुठभेड करने वाले अभियुक्त को गोकशी के लिए ले जाए जा रहे 27 राशि गाय व बैल ट्रक से हुए बरामद व अभियुक्त के पास से अवैध असलहा भी हुआ बरामद




संक्षिप्त विवरण....... चौकी सोनबरसा के सामने मुख्य मार्ग पर मुखबीर खास से मिली सूचना के आधार पर गोकशी के लिए ले जा रही ट्रक रजि0 नम्बर UP45T5141 जो सोनबरसा हाईवे से होते हुए कुशीनगर होकर बिहार को जा रही थी को रोकने के लिए चौरी चौरा पुलिस टीम द्वारा प्रयास करते समय हुई मुठभेड़ मे उक्त ट्रक ने पुलिस टीम के उपर ही ट्रक चढ़ाने की नियत से लेकर भागते हुए दो अन्य सड़क पर खड़ी वाहन बस रजि0 नम्बर UP53GT2480 तथा स्कार्पियों रजि0 नम्बर UP63X2092 मे बैठे लोगों को जान से मारने की नियत से जोरदार ठोकर मार दिया । जिससे स्कार्पियों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । तथा उसमें बैठे लोग बाल-बाल बच गये । इसके बाद ट्रक चालक ने ट्रक को डिवाइडर पर चढ़ा कर भागने का प्रयास किया कि  ट्रक डिवाइडर पर जाकर फँस गई । तभी ट्रक में बैठे ट्रक चालक और एक अन्य व्यक्ति दोनों उतर कर सड़क से खेतों में भागने  लगे । जिन्हें पुलिस बल द्वारा दौड़ाया गया तो दोनों वदमाश अपने पास लिए तमंचों से हम पुलिस वालों को जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किये । वदमाशों की फायरिंग से  हम लोग बाल-बाल बच गए बच गए । कि फायर करते हुए भाग रहे दोनों बदमाशो के फायरिंग में हम पुलिस वालों ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किए । जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, और वह गिर गया, जिसे मौके पर समय करीब 05.00 बजे गिरफ्तार किया गया तथा दूसरा आरोपी मौके से भाग गया ।
पंजीकृत मुकदमा—
1.     मु0अ0सं0 126/22 धारा 307/427 भादवि थाना चौरी चौरा गोरखपुर
2.    मु0अ0सं0 127/22 धारा 307/427 भादवि थाना चौरी चौरा गोरखपुर
3.    मु0अ0स0 128/2022 धारा 307 आईपीसी व 3,5ए, 8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11पशुक्रुरता अधिनियम थाना चौरी चौरा गोरखपुर  
4.    मु0अ0सं0 129/2022 धारा 3/25/ 27 शस्त्र अधिनियम थाना चौरी चौरा गोरखपुर

बरामदगी-
1.    एक अदद ट्रक रजि0 नम्बर UP45T5141
2.    कुल 27 राशि गोवंश (13 राशि गाय, 14 राशि बैल)
3.    एक अदद तमन्चा व 02 अदद खोखा कारतूस तथा 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

नाम पता अभियुक्त–
इमरान पुत्र नूर मोहम्मद उम्र करीब 26 वर्ष निवासी बसौली थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर

गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम–
1.    प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय थाना चौरी चौरा गोरखपुर
2.    उ0नि0 मदन मोहन मिश्रा थाना चौरी चौरा गोरखपुर
3.    हे0का0 कमलेश यादव थाना चौरी चौरा गोरखपुर
4.    हे0का0 रविशंकर प्रसाद (चालक) थाना चौरी चौरा गोरखपुर
5.    का प्रदीप कुमार थाना चौरी चौरा गोरखपुर
6.    का0 मिथिलेश यादव थाना चौरी चौरा गोरखपुर
7.    का0 राहुल यादव थाना चौरी चौरा गोरखपुर
8.    का0 विपिन यादव थाना चौरी चौरा गोरखपुर
9.    का0 दीपक पटेल थाना चौरी चौरा गोरखपुर
10.    का0 पीयूष यादव थाना चौरी चौरा गोरखपुर
11.    का0 संजय कुमार मौर्या थाना चौरी चौरा गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies