60 वर्षीय वृद्धि की छत के कुंडी से लटकती हुई मिली लाश
गोरखपुर थाना चिलुआताल क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत ग्राम सभा गोविंदपुर में आज सुबह 7:00 के कुंडी से 60 वर्षीय वृद्ध की लटकती हुई मिली लाश सूचना पर पहुंची पुलिस ने छत की कुंडी से उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह योगेंद्र कुमार चौधरी उम्र 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय वासुदेव चौधरी जो अविवाहित है अपने तीनों भतीजे के साथ गांव में रहते थे बड़ा भाई मुंबई में रहकर पेंट पॉलिश का काम करता था दूसरा भाई 4 महीना पहले पुणे चला गया था। योगेंद्र कुमार फाइलेरिया बीमारी से पीड़ित थे गरीबी के वजह से उनका इलाज निरंतर नहीं हो पा रहा था उनका छोटा भतीजा चंदन जो गांव पर रहता था उसी के पास रहते थे वही उनका देखभाल करता था इधर कुछ महीनों से पीलिया होने के कारण बीमार था उसकी पत्नी भी गर्भवती थी पति की बीमारी को देखते हुए और डॉक्टर के सुझाव पर पत्नी चंदन को लेकर अपने मायके चली गई और पड़ोस के रहने वाले दिनेश को उनके खाने-पीने का सामान देकर दिनेश से अपने चाचा का ख्याल रखने के लिए और समय से ख्याल रखने के लिए सौपकर पत्नी के साथ ससुराल चले गए आज सुबह 9: 00 बजे के आसपास अगल-बगल के लोगों ने देखा कि घर के बरामदे में सीढ़ी के पास गमछे से फंदा बनाकर गले में लटकती हुई मिली लाश गमछा फटा हुआ था आधा हिस्सा गमछा नीचे पड़ा हुआ था सूचना पर पहुंची मजनू चौकी पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसपास और क्षेत्र में चर्चाएं बनी हुई है की ऐसा व्यक्ति जिसके ऊपर किसी प्रकार का कोई जिम्मेदारी नहीं है वह किन कारणों से आत्महत्या करेगा? वृद्धि युवक ने खुदकुशी की है या किसी के द्वारा उसकी हत्या की गई है इस बात का चर्चा ग्रामवासियों में काफी जोरों से की जा रही हैं चर्चा का समाधान पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव