सर्वाधिक बदमाश खोराबार इलाके में
बदमाशों की जो नई सूची तैयार की गई थी, उसमें जिले के 28 थानों में सर्वाधिक बदमाश
(1088) खोराबार थाना क्षेत्र में हैं। कैंट में 425, कोतवाली में 350, राजघाट में 349, तिवारीपुर में 446, रामगढ़ताल में 122, गोरखनाथ में 481, शाहपुर में 615, कैंपियरगंज में 190, पीपीगंज में 189, सहजनवां में 444, चिलुआताल में 649, गीडा में 122, बांसगांव में 349, गगहा में 458, बेलीपार में 287, खजनी में 302, सिकरीगंज में 235, हरपुर बुदहट में 88, गोला में 333, बेलघाट में 219, उरुवा में 209, बड़हलगंज में 399, चौरीचौरा में 453, गुलरिहा में 437, पिपराइच में 321 और झंगहा में 430 बदमाश चिह्नित किए गए हैं। इस सूची में जनवरी 2006 से मार्च 2021 तक के अपराधों में लिप्त बदमाशों को शामिल किया गया है।हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*