देवरिया में तत्कालीन थानाध्यक्ष सहित - सात पर FIR:
2 वर्ष पूर्व महिला के घर पर दबंगों ने बोला था हमला, शिकायत करने पर थानाध्यक्ष ने की थी- अभद्रता
देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र के अहिरौली में एक महिला का टीन शेड कुछ लोगों ने उजाड़ दिया था और पूरे परिवार की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। थाने पर शिकायत लेकर पहुंची महिला के साथ तत्कालीन थाना प्रभारी ने बदसलूकी की थी। मामले में न्यायालय ने थाना प्रभारी सहित 7 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है
__बता दें, 2 वर्ष पूर्व बघौचघाट ग्राम सभा के अहिरौली टोला निवासी शैल देवी का टीन शेड गांव के ही लोगों ने उजाड़ दिया था। मना करने पर लोगों ने शैल देवी और उसके परिजनों की घर में घुसकर पिटाई कर दी थी। पीड़िता शैल देवी इस मामले की शिकायत लेकर थाना प्रभारी के पास पहुंची थीं। शिकायत सुनते ही तत्कालीन थाना प्रभारी संजय सिंह आग बबूला होकर महिला को भद्दी-भद्दी गाली देते हुए थाने से धक्का देकर भगा दिया था।
पीड़िता ने हार नहीं मानी। इस मामले को लेकर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों तक गए। पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी। आजिज आकर महिला ने न्यायालय का शरण लिया और 156 के तहत एप्लिकेशन दिया। मामले को न्यायालय ने गंभीरता से लिया और सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।
इस मामले में बघौचघाट पुलिस ने तत्कालीन थाना प्रभारी संजय सिंह सहित सात लोगों के विरुद्ध तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच चल रही है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
देवरिया में तत्कालीन थानाध्यक्ष सहित - सात पर FIR: 2 वर्ष पूर्व महिला के घर पर दबंगों ने बोला था हमला, शिकायत करने पर थानाध्यक्ष ने की थी- अभद्रता
अप्रैल 18, 2022
0
Tags