Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-

 गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-




1.    थाना कैण्ट-  चोरी के आरोप का वांछित अभियुक्त राजेश शर्मा पुत्र जगन्नाथ शर्मा निवासी शिमरा थाना टियर जनपद मुजफ्फरपुर बिहार को गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0 827/21 धारा 379/411  भादवि ।
2.    थाना खजनी- अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त शिवनाथ उर्फ बमबम पुत्र रामसमुझ निवासी कटघर थाना खजनी गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0 103/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम ।
3.    थाना शाहपुर- नाबिलग से छेड़खानी के आरोप में वांछित अभियुक्त राम मिलन पुत्र राममुरत निवासी चरगांवा प्राइमरी स्कूल के बगल में थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर । यथा मु0अ0सं0 80/22 धारा 354 भादवि ।
4.    जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 35 मुकदमों में 37  व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
5.    जनपदीय पुलिस द्वारा 139  वाहनो का चालान कर 115200 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।

मीडिया सेल
गोरखपुर पुलिस

प्रेस विज्ञप्ति दिनांकः 13-03-2022

गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-

1. थाना खोराबार - दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त आकाश गुप्ता पुत्र मकालू गुप्ता निवासी ग्राम मोहरीपुर पोखरहवा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0- 78/22  धारा 376/506 भादवि ।
2. थाना चिलुआताल-   गृहभेदन के आरोप में अभियुक्त जुगनू पुत्र शारदा प्रसाद निवासी भैरवपुर कूड़ाघाट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0 450/21 धारा 457/380/411 भादवि । *बरामदगी-1050 रुपया।
3. थाना शाहपुर-  दहेज उत्पीड़न के आरोप में अभियुक्त रघुनाथ लाल श्रीवास्तव पुत्र स्वामीनाथ लाल श्रीवास्तव निवासी T-168 न्यू कालोनी माधवपुर 2- वैजन्तीमाला श्रीवास्तव पत्नी रघुनाथ लाल श्रीवास्तव निवासी उपरोक्त जनपद गोरखपुर को किया गया गिरफ्तार । यथा मु0अ0सं0 382/21 धारा 498A,323,504,506 भादवि व 3/4 DP एक्ट ।
4.    जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 132  मुकदमों में 237 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
5.    जनपदीय पुलिस द्वारा 77 वाहनो का चालान कर 86300 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।

मीडिया सेल
गोरखपुर पुलिस। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies