ऑटो से जा रहे महिला का उच्चके गले से मंगलसूत्र लेकर फरार
गोरखपुर शाहपुर इलाके से शुक्रवार ऑटो से घर जा रही महिला के गले से मंगलसूत्र लेकर उचक्के फरार।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुलहरिया थाना क्षेत्र के जैनपुर निवासी माया साहनी अपने दो बेटियों प्रियंका और प्रीति के साथ अपने मायके मिर्जापुर खोराबार से गुलहरिया अपने घर जा रही थी । घर जाने के लिए असुरन चौराहे से ऑटो में अपनी बेटीयो के साथ बैठकर गुलरिया बाजार के लिए चली।थोड़ी दूर पर एक महिला भी आटो में बैठ गई और धक्का-मुक्की करने लगी वह समझ नहीं पाई ।थोड़ी दूर जाने के बाद महिला आटो से उतर गई । माया जब गुलहरिया पहुंची तो देखा कि गले से मंगलसूत्र गायब है ।वह चिख चिख कर रोने लगी।जिसकी सूचना उसने गुलहरिया पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव