समाज सुधारक होने के साथ-साथ डॉक्टर अंबेडकर एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे : डॉ विपिन ताडा
*
एसएसपी गोरखपुर ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए*
गोरखपुर
जनपद के दक्षिणांचल में स्थित बांसगांव थाने पर आज भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती के अवसर पर पुलिस जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर को नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामाजिक, असमानता को दूर करने, वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने व भारतीय संविधान के निर्माण में उनके योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीतिज्ञ न्यायविद, मानव विज्ञानी एवं समाज सुधारक होने के नाते बाबासाहेब एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने कहा कि भेदभाव रहित एवं समरस समाज का निर्माण ही हम सभी की बाबासाहेब डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। एसएसपी ने कहा कि समाज को एक साथ लेकर चलने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है, जो शायद ही कहीं और देखने को मिले । अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने वाले एसएसपी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर अपने कर्मचारियों को चलने के लिए कहा। इस दौरान अंबेडकर जन मोर्चा के जिला महासचिव राजेंद्र प्रसाद द्वारा अंबेडकर के जयंती के अवसर पर सोहर का गायन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता बांसगांव थाना अध्यक्ष विवेक मलिक तथा संचालन चौकी प्रभारी कौड़ीराम ईत्यानंद पांडे द्वारा किया गया। इस दौरान क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति , जनप्रतिनिधि, व सैकड़ों की संख्या में नागरिक ,फरियादी भी उपस्थित रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव