Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

चोरी की पांच मोटरसाइकिल सहित शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार

 चोरी की पांच मोटरसाइकिल सहित शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार




वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा  के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 29 /4/2022 को थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चौकी प्रभारी अनूप मिश्रा द्वारा पांच अदद  चोरी की मोटरसाइकिल के साथ  अभियुक्त नीरज कुशवाहा पुत्र ओमप्रकाश निवासी अमरूद मंडी चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को समय करीब 11:35 बजे बैकुंठ धाम घाट मोड़ नेशनल हाईवे से गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 120/2022 धारा 411,413,418,420,467,468,471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
नीरज कुशवाहा पुत्र ओमप्रकाश निवासी अमरूद मंडी चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

 बरामदगी:-
 पांच अदद चोरी की मोटरसाइकिल
1- हीरो एचएफ डीलक्स चेचिस नंबर MBLHA 11AZG9L10481 परिवर्तित नंबर प्लेट
2- हीरो एचएफ डीलक्स रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 53 बीडी 4626
3- हीरो पैशन प्रो रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 53 बीआर  8411
4- टीवीएस मैक्स हंड्रेड डी एल एक्स परिवर्तित नंबर प्लेट  चेसिस नम्बर 1205F249037
5-, बजाज डिस्कवर डीटीएसएसआई बिना नंबर प्लेट की चेचिस नंबर D2DSPAZZTPG66766

गिरफ्तारी का स्थान व समय-
बैकुंठ धाम घाट मोड नेशनल हाईवे,  समय:11:35 बजे

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:-
1-मु.अ.सं.797/18 धारा 392,411 भादवि थाना कैंट गोरखपुर
2-मु.अ.सं.517/18 धारा 392,411 भादवि थाना सहजनवा गोरखपुर
3-मु.अ.सं.398/17 धारा 392,411 भादवि थाना बेलीपार गोरखपुर
4--मु.अ.सं.302/17 धारा 392,411 भादवि थाना गगहा गोरखपुर
5--मु.अ.सं.190/18 धारा 41,411,413,419,420,467,471 भादवि थाना गोरखनाथ गोरखपुर
6--मु.अ.सं.144/14 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली गोरखपुर
7--मु.अ.सं.173/16 धारा 457,380,411 भादवि थाना राजघाट गोरखपुर
8--मु.अ.सं.91/14धारा 457,380,411 भादवि थाना तिवारीपुर गोरखपुर
9--मु.अ.सं.500/16 धारा 457,380 भादवि थाना कैंट गोरखपुर
10--मु.अ.सं.120/22 धारा 411,413,419,420,467,468,471 भादवि थाना राजघाट गोरखपुर

गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1- उपनिरीक्षक अनूप कुमार मिश्रा थाना राजघाट गोरखपुर  
2-का0 गोरख सिंह थाना राजघाट गोरखपुर  
3-का0 मंगलदीप थाना राजघाट गोरखपुर  
3-कां0 कुंदन कुमार थाना राजघाट गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies