कंपोजिट विद्यालय हजारीपुर का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
बच्चों की कार्यपुस्तिका पर दिए जा रहे कार्यों का अवलोकन करने के साथ ही गुरुजनों को आवश्यक टिप्स दिए
गोरखपुर।/ जिले के परिषदीय विद्यालयों में चलाए जा रहे नवाचार- बेसिक शिक्षा आपके द्वार का मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय हाजीपुर का जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद कंपोजिट विद्यालय हाजीपुर में पहुंचकर शिक्षण कार्यो का अवलोकन किया। साथ ही बच्चों की स्वयं क्लास भी ली।
बच्चे किस तरह से पढ़ाई कर रहे हैं अपने सामने टीचरों से बच्चों को पढ़वाया
कंपोजिट विद्यालय हजारीपुर में उन्होंने बच्चों की कार्यपुस्तिका पर दिए जा रहे कार्यों का अवलोकन करने के साथ ही गुरुजनों को आवश्यक टिप्स देते हुए बताया कि आधारशिला, शिक्षण संग्रह,प्रेरणा लक्ष्य आदि विभिन्न शैक्षिक सहायक सामग्रियों से अपने आप को गुरुजन अपडेट रखें नहीं तो आउटडेटेड हो जाएंगे। बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा अभिभावकों से बेसिक शिक्षा आपके द्वार के बारे में उनका मत पूछा जिस पर सभी ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की। जहां बेसिक शिक्षा आपके द्वार कार्यक्रम से ज्यादा से ज्यादा बच्चों को किस प्रकार लाभान्वित किया जा सकता है इसके बारे में गुरुजनों एवं अभिभावकों को डीएम ने कहा कि कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षक गण अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए बच्चों को पड़ाये जिससे नन्हे मुन्ने बच्चे देश की भविष्य बन सके और आगे चलकर जनपद व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें यह तभी संभव है जब गुरुजन अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए नन्हे-मुन्ने बच्चों को शिक्षा देकर निपुण बनाने का कार्य करेंगे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
कंपोजिट विद्यालय हजारीपुर का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
अप्रैल 27, 2022
0
Tags