आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक दिवसीय किसान मेला हुआ संपन्न
गोरखपुर।/भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद,नई दिल्ली द्वारा वित्तपोषित एवं गोरखनाथ सेवा संस्थान द्वारा संचालित महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र, चौकमाफ़ी,पीपीगंज, गोरखपुर द्वारा आज दिनांक 26/04/2022 दिन मंगलवार को “आज़ादी का अमृत महोत्सव- किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान” के तहत एक दिवसीय कृषि विज्ञान मेला सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ सम्पन्न करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं उपाध्यक्ष प्रबंध समिति,महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र-प्रोफ़ेसर उदय प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्री मती साधना सिंह, विधायक सहजनवा माननीय प्रदीप शुक्ला,दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह, संयुक्त निदेशक कृषि श्री हरेंद्र उपाध्याय एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भरोहिया संजय सिंह को स्मृति चिन्ह एवं एकल पुष्प भेंट कर अतिथि सम्मान की परम्परा का निर्वहन किया। भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किसानो को दिखाया गया जिसको सम्बोधित करते हुए केंद्रिय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानो की आय बढ़ाने हेतु कृषि विज्ञान केंद्रों की भूमिका की सराहना करते हुए किसानो को तकनीकि का सहारा लेकर खेती करने की बात कही । अध्यक्षयी सम्बोधन देते हुए प्रोफ़ेसर उदय प्रताप सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र को कृषि ज्ञान केंद्र की संज्ञा देते हुए किसानो को खेती किसानी की समस्याओं के समाधान हेतु केंद्र पर आने हेतु आमंत्रित किया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित विधायक सहजनवा ने किसानो को प्राकृतिक खेती करने हेतु सलाह देते हुए सरकार की योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया। दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री राधेश्याम सिंह ने खेती की लागत कम करने हेतु गो आधारित खेती पर विस्तार से चर्चा किया। संयुक्त निदेशक कृषि, गोरखपुर मंडल श्री हरेंद्र उपाध्याय ने कृषि विभाग की योजनाओं को विस्तार से चर्चा करते हुए ई- केवाईसी पर विस्तार से चर्चा किया। केंद्र के कार्यवाहक वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर विवेक प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मनचस्थ अथितियों का स्वागत करते हुए केविके की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। मंच संचालन केंद्र के प्रसार विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर केंद्र के विशेषज्ञ-अवनीश सिंह, डॉ.श्वेता सिंह,गौरव,शुभम, जितेंद्र,यश सहित कुल 350 किसानो ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर अजित श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
क्रम में कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विष्णु प्रताप सिंह,रमनेवाज मौर्य, राजू सिंह लाला यादव आदि जनपद के 10 किसानों को सम्मानित किया गया। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक दिवसीय किसान मेला हुआ संपन्न
अप्रैल 27, 2022
0
Tags