संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
वसई विरार जिला में मनाया गया भाजपा स्थापना दिवस
वसई : - भारतीय जनता पार्टी की स्थापना आज के दिन यानी 6 अप्रैल 1980 को हुई थी ,इसलिए हर साल भाजपा के सभी पदाधिकारी कार्यकर्त्ता 6 अप्रैल को स्थापना दिन के रूप में मनाते है। मंगलवार को भाजपा का 42वा स्थापना दिवस सभी पदाधिकारी कार्यकर्त्ता पूरे देश भर में अपने अपने क्षेत्र में जोरशोर से मनाया। इसी कड़ी में वसई विरार जिला में भी विविध कार्यक्रम का आयोजन करते हुए स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर भाजपा वसई विरार जिला अध्यक्ष राजन नाईक ने, भाजपा को विश्व की सब से बड़ी लोकतंत्री पार्टी यानी की एक विशाल वटवृक्ष के रूप में खडा करने के लिए जिन्होंने अपने खून पसीना बहाया ऐसे महापुरुषों को नमन करते हुए बताया की, अंत्योदय और राष्ट्रवाद की विचारधारा के सिद्धांतो के साथ चलनेवाले देश के लाडले प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदीजी ने सम्पूर्ण देश को आत्मनिर्भर की बनने का जो प्रण लिया है उस प्रेरणा के साथ वसई - विरार जिला के सभी कार्यकर्ता भी वसई तालुका को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अविरत प्रयास कर रहे है। राजन नाईक ने स्थापना दिन के उपलक्ष में सभी कार्यकर्त्ता और समर्थकों को शुभकामनाए देते हुए बताया कि, आज वसई विरार जिला अंतर्गत सभी 6 मंडलों में बूथ स्तर पर विविध कार्यक्रम के रूप में अनेक ठिकानों पर पक्ष के ध्वज का ध्वजारोहण किया गया, वाचनालय का उद्घाटन किया और अलग - अलग जगह बाइक रैली निकाली गई तो युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर वरिष्ठ पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया तो कुछ जगह पर सेवा देकर अपने अपने क्षेत्र में सभी कार्यकर्त्ता पदाधिकारियों ने उत्साह के साथ भाजपा का 42वा स्थापना दिवस मनाया। यह जानकारी बीजेपी जिलाउपाध्यक्ष मनोज बारोट ने दी है।
वसई विरार जिला में मनाया गया भाजपा स्थापना दिवस
अप्रैल 08, 2022
0
Tags