Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

स्त रेखा में विवाह रेखा का वर्णन। विवाह रेखा जो होती है यह संकेत देती है

 संवाददाता  हम भारती  न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र

हस्त रेखा में विवाह रेखा का वर्णन।


विवाह रेखा जो होती है यह संकेत देती है कि आपका वैवाहिक जीवन कैसा चलेगा वेस्टर्न कंट्रीज में विवाह रेखा जो है उसे लाइन ऑफ यूनियन भी कहा जाता है या लाइन ऑफ अट्रैक्शन भी कहा जाता है क्योंकि शादी जो है वह एक इंसान के द्वारा बनाया गया माध्यम है समाज को व्यवस्था में रखने के लिए विवाह रेखा जो है आपकी लिटिल फिंगर के नीचे पाई जाने वाली हॉरिजॉन्टल लाइन को कहा जाता है किसी के हाथ में एक विभा रेखा होती है और किसी के हाथ में दो विवाह रेखा होती हैं दौ विवाह रेखा होने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि व्यक्ति की दो शादियां होंगी विवाह रेखा के द्वारा यह बताया जा सकता है कि व्यक्ति के कितने संबंध हुए हैं इस जन्म में जो वेब जो विवाह रेखा सबसे गहरी है वह सबसे गहरा संबंध है विवाह रेखा जितनी लंबी होगी संबंध उतना लंबा चलेगा यदि विवाह रेखा में द्वीप है या कोई प्रकार का दोष है या विवाह रेखा विभाजित है तो व्यक्ति के तलाक होने की संभावना होती है विवाह रेखा से हम आयु की गणना कर सकते हैं कि कौन सी आयु में व्यक्ति की शादी होगी विवाह रेखा यदि नीचे की तरफ झुकी हुई है तो तलाक निश्चित  ही बनता है चंद्र के पर्वत से निकली हुई रेखा जब भाग्य रेखा को छूती है जिसे हम कहते हैं लाइन ऑफ इनफ्लुएंस आयु में व्यक्ति की शादी होती है विवाह रेखा यदि बहुत लंबी है और वह भाग्य रेखा को छू रही है तो विवाह के पश्चात मनुष्य का भाग्योदय होगा यदि विवाह रेखा बहुत लंबी है और वह शनि के पर्वत तक जा रही हैं तो समझ लीजिए बेवफा सिर्फ पैसों के लिए किया गया है इस प्रकार से अब विवाह रेखा का रंग देखकर भी बहुत से वर्णन कर सकते हैं यदि हाथ में बहुत ज्यादा ब्राउन कलर की लकीरे  हैं तो समझ जाइए कि इंसान बहुत इमोशनल है। शादी के पहले आप अपनी विवाह रेखा की जांच जरूर करवाएं धन्यवाद-Palmist Priyanka Jain 9769994439


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies