संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी रविवार को वसई के अर्नाला में !
वसई ; - कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खो चुके 'दिव्यांग' बच्चों के लिए विरार,अर्नाला में छात्रावास एवं प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा।
इसके लिए रविवार को विरार ,अर्नाला के श्री स्वामी कृपा, प्रभात कालोनी स्थित महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम भगत सिंह कोश्यारी मौजूद रहेंगे और उनके हाथों 'स्वानंद सेवा सदन' का शिलान्यास होगा।इस मौके पर सांसद राजेंद्र गावित, विधायक हितेंद्र ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर, अभिनेत्री डॉ. निशिगंधा वाड और विभिन्न क्षेत्रों के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी रविवार को वसई के अर्नाला में !
अप्रैल 03, 2022
0
Tags