संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
एमबीवीवी पुलिस की डंके की चोट पर कार्रवाई
नालासोपारा से धर दबोचा गया फर्जी डॉक्टर
वसई ; - एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत 30 मार्च 22 को अनैतिक मानव तस्करी रोकथाम प्रकोष्ठ नालासोपारा ने अचोले पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर नालासोपारा पूर्व रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 4, गोकुल भवन, दुकान नंबर 16 में निषाद शमसाद शेख़ नाम का फर्जी डॉक्टर नवशक्ति हेल्थ केयर नाम से क्लिनिक चलाने की गुप्त जानकारी मिलने पर फर्जी डॉक्टर के ऊपर कार्रवाई करने के लिए डॉ. सुधीर पांढरे, चिकित्सा अधिकारी, वैदकिय अधिकारी स्वास्थ्य केंद्र अचोले नालासोपारा पूर्व और दो पंच बुलाए गए।उसके बाद मानवी वाहतुक प्रतिबंध कक्ष नालासोपारा और उनकी टीम नालासोपारा पूर्व रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म नंबर 4, गोकुल बिल्डिंग के लिए रवाना हुई। जहां 30 मार्च 2022 को सुबह 6.40 बजे छापेमारी की और संदिग्ध डॉक्टर का नाम निषाद समशाद शेख 24 साल निवासी-यादवनगर, जोगेश्वरी ईस्ट, मुंबई द्वारा प्रस्तुत किए प्रमाणपत्र के आधार पर अधिक पूछताछ करने पर उक्त प्रमाणपत्र फर्जी (बनावटी) पाया गया. गिरफ़्तार डॉक्टर ने बताया कि वह प्रमाणपत्र डॉक्टर शाहरुख खान उत्तर प्रदेश, हाथरस में बनवाया गया था। इसलिए आरोपी ने मरीज़ों व महाराष्ट्र सरकार को धोखा दिया और साथ ही जाली दस्तावेज पाए गए। ऐसे में अचोले पुलिस स्टेशन अंतर्गत गुन्हा रजि. क्र. 157/2022 भा.द.वि.सं 419, 420, 465, 468, 471, 34 के साथ महाराष्ट्र मेडिकल प्रैक्टिस अधिनियम 1961 की धारा 33, 36 के आधार पर अपराध दर्ज किया गया है।इस कार्रवाई में डॉ. महेश पाटील, पुलिस उपायुक्त (अपराध), अमोल मांडवे, सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) के मार्गदर्शन में अनैतिक मानवी वाहतूक प्रतिबंध शाखा वसई यूनिट के पोनि संतोष चौधरी, सफौ पी. व्ही. निकम, पोहवा राजेश पदमने, बापू पवार, कांबळे, महेंद्र शेटये, किणी, मपोहवा साक्षी डोइफोडे, मपोशि काजल पाटील, चालक पोना सुनिल पागी ने सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया है।
एमबीवीवी पुलिस की डंके की चोट पर कार्रवाई नालासोपारा से धर दबोचा गया फर्जी डॉक्टर
अप्रैल 03, 2022
0
Tags