गाँव के दबंगों ने अनूप को बेरहमी से पीट कर मृतक समझ कर छोडकर हुए फरार
गोरखपुर/ गोरखपुर सर्किल के उरुवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा मरचा में बीते दीन मंगलवार को देर दोपहर 3 बजे के लगभग गांव के मनबढ़ किसिम के व्यक्ति श्री चन्दन पुत्र राम उजागीर गोलू उर्फ स्वतंत्र रामउजागीर
गौतम पुत्र राजकुमार शिवम पुत्र राजकुमार रितिक पुत्र राजकुमार संदीप पुत्र स्वर्गीय परमानंद
सही इनके अन्य साथियो द्वारा एकत्रित होकर रास्ते जा रहे अनूप त्रिपाठी पुत्र सोमनाथ त्रिपाठी को गांव के दबंगों ने लाठी डंडे एव राड से बेरहमी से मारकर घायल कर दिया ग्रमीण और परिजनो के मदत से घायल को अंतिम प्राथमिक उपचार के लिये मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के सदर हास्पिटल के वार्ड नम्बर 14 के सर्जिकल वार्ड मे ईलाज चल रहा है गांव के दबंगों ने को मृतक समझ कर घटना स्थल पर छोड़कर फरार होए जिनके शरीर मे अधिकांश जगहो मे चोट और सर पटने का सही पैर टूटने का भी सदर हास्पिटल के डाक्टर के ईलाज के दौरान इंजरी रिपोर्ट मे साफ आया की 32 वर्ष अनूप त्रिपाठी को दबंगों द्वारा बहुत बेरहमी से पीटा गया है जिनकी ईलाज सदर हास्पिटल मे चल रही है अनूप ने बताया की मेरे गाँव के दबंगों ने मुझे जान से मारने के नियत से मुझे मारे पिटे है और दुबार भी मेरे और मेरे परिवार के साथ किसी भी प्रकार की घटना घट सकती है मौके पर घटना की सूचना अनूप के 62 वर्षीय पिता द्वारा घटना की जानकारी थाना उरुवा को लिखित तहरीर देते हूये कठोर कार्यावाही की गुहार लगाई गई की दोषियों के खिलाफ मो 0 पंजीकृत जेल भेजा जाए 24 घंटे बीत जाने के बावजूद भी थाने दार द्वारा कोई मो 0 पंजीकृत नही किया गया एसओ द्वारा घटना को दबाने का प्रयास किया जाहा है हमारे संवादाता से बात करते हूये घायल अनूप के पिता ने बताया की अगर मो 0 पंजीकृत नही हुआ और मेरा सुनवाई नही हुई तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर देते हूये प्रशासनिक अधिकारी से कार्यावाही की गुहार लगाई जाएगी अनूप को दबंगों ने बेरहमी से पीटा मृतक समझ कर हूये फरार। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव