प्रयागराज : लापता प्रॉपर्टी डीलर की प्रॉपर्टी डीलर की सिर कूंचकर हत्या
शुक्रवार को मलाक चतुरी गांव के लिए निकले थे। आरोप है कि देर शाम उनका मोबाइल नंबर बंद हो चुका था और घर भी नहीं पहुंचे, जिससे परिजन परेशान होकर संभावित स्थानों पर खोजबीन कर ही रहे थे कि शनिवार सुबह उनकी सिर कूचा हुई लाश सोरांव थाना क्षेत्र के सराय बाहर बृसिंहपुर गांव के निकट सुनसान स्थल पर जामुन के पेड़ के नीचे मिली।

हत्या
विस्तार
फाफामऊ थाना अंतर्गत बारी नया का पूरा
गांव का रहने वाला रामबाबू पटेल (55) पुत्र जग्गू पटेल की हत्या कर दी गई।
उसक लाश बृसिंहपुर में एक पेड़ के नीचे मिली। पुलिस ने मामले की छानबीन
शुरू कर दी है।
शुक्रवार को मलाक चतुरी गांव के लिए
निकले थे। आरोप है कि देर शाम उनका मोबाइल नंबर बंद हो चुका था और घर भी
नहीं पहुंचे, जिससे परिजन परेशान होकर संभावित स्थानों पर खोजबीन कर ही रहे
थे कि शनिवार सुबह उनकी सिर कूचा हुई लाश सोरांव थाना क्षेत्र के सराय
बाहर बृसिंहपुर गांव के निकट सुनसान स्थल पर जामुन के पेड़ के नीचे मिली।
घटना की जानकारी होते ही परिजनों में
कोहराम मच गया। मृतक रामबाबू पटेल कि उसकी पत्नी सरोजा देवी अचेत होकर गिर
पडी़। रामबाबू पटेल को चार बेटे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया