गुड हाट्रेड फाउंडेशन ने गरीब परिवार की शादी में खाने का उठाया जिम्मा
गरीबों व असहायो की मदद करने से बड़ा कोई पुण्य नहीं-भास्वर शर्मा उर्फ (बिट्टू भैया)
गोरखपुर गरीबों व असहयो की मदद करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है हर सामर्थ्यवान व्यक्ति को गरीबी और असहाय ओ की मदद के लिए आगे आना चाहिए यह बातें देवरिया जनपद के मठिया महावल क्षेत्र में एक गरीब परिवार की शादी में खाने पीने का सामान देकर मदद के दौरान "गुड हाट्रेड फाउंडेशन"फाउंडर युगपुरुष विष्णु देव शर्मा(कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कुशीनगर)के डायरेक्टर भास्वर शर्मा उर्फ बिट्टू भैया ने कहा कि संस्था ने कोविड-19 महामारी में भी लोगों की सेवा के लिए हर संभव मदद करने की कोशिश कर रही है। अपनी मुहिम को जारी रखते हुए दिन गुरुवार को "गुड हाट्रेड फाउंडेशन" ने देवरिया के क्षेत्र ग्राम मठिया महाबल पोस्ट महुआपाटन बाजार के रहने वाले एक गरीब परिवार की लड़की की शादी के लिए राशन दिया।भास्वर शर्मा ने बताया कि "गुड हाट्रेड फाउंडेशन" ने विभिन्न क्षेत्र में 20 से अधिक गरीब लड़कियों की शादियों में सहयोग कर चुकी है। संस्था के चेयरमैन ने बताया की गुरुवार को टीम के सदस्यों के साथ परिवार के घर में जाकर परिवार को राशन सहित शादी के लिए अन्य जरूरतमंद चीजें दी गई।उन्होंने समाजसेवी लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी अन्य सहायता लेने के आप इस वेबसाइट https://goodheartedfoundation.inपर संपर्क कर सकते हैं।और आपके क्षेत्र में अगर किसी भी गरीब परिवार को लड़की की शादी या किसी भी परेशानी में किसी भी चीज की जरूरत हो तो उन लोगों का संपर्क संस्था के साथ करवाए।संस्था उन लोगों की दिल खोलकर मदद करेगी। इस मौके पर काफी संख्या में संस्था के ट्रेज़र सत्येंद्र मधेशिया,सचिव आशीष गुप्ता व मठिया महावल के ग्राम प्रधान सत्येंद्र कुमार गुप्ता और वॉलुंटीर अवदेश जयसवाल एवं सोनहला रामनगर के प्रधान ओमप्रकाश व अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गुड हाट्रेड फाउंडेशन ने गरीब परिवार की शादी में खाने का उठाया जिम्मा
अप्रैल 23, 2022
0
Tags