टप्पेबाजी व धोखाधड़ी करने वाले 06 अभियुक्तो को कैम्पियरगंज पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने एवं जनपद में हो रही जालसाजी की घटनाओ को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर के थाना कैम्पियरगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0 137/2022 धारा 420, 406, 411 भादवि के नामित व प्रकाश मे आये अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कैम्पियरगंज श्री रंजीत सिंह, व स्वाट प्रभारी श्री प्रदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर दिनांक 28.05.22 को मुखवीर की सूचना पर थाना क्षेत्र कैम्पियरगंज के बहद ग्राम राजपुर यू0एस0 एकेडमी के पास से अभियुक्तगण 1. रामायण सिंह कुशवाहा पुत्र स्व0 प्रभुनाथ सिंह निवासी पकहा टोला नौगांवा थाना बघौचघाट जनपद 65 वर्ष निवासी लक्ष्मीनगर थाना सोनौली जनपद महराजगंज 3. राकेश चौधरी पुत्र स्व0 सीताराम चौधरी उम्र लगभग 43 वर्ष निवासी ग्राम सहसराव थाना बखिरा जनपद संतकबीर नगर 4. शहाबुद्दीन पुत्र असगर अली उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी सोनौली वार्ड नंबर 11 बाल्मीकि नगर थाना सोनौली जनपद महराजगंज 5. एकलाक पुत्र मोहम्मद जवाहिर उम्र 27 वर्ष निवासी दुर्गजोत थाना बखिरा जनपद संतकबीर नगर 6. खुर्शीद पुत्र स्व0 अब्दुल वहीद उम्र 50 वर्ष निवासी जंगल बिहुली बैलोहा थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई ।
संक्षिप्त विवरण-
थाना कैम्पियरगंज क्षेत्र में मर्चाहीकुटी पर दिनांक 26.05.2022 को अभियुक्तगण द्वारा धोखाधड़ी व ठगी करके आवदेक से 08 लाख रूपये ले लिया गया जिसके संबंध में आवेदक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कैम्पियरगंज में मुकदमा पंजीकृत करके तत्काल कार्यवाही करते हुए 06 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ज्ञातव्य हो कि पीडित से एक व्यक्ति रामायण सिंह तीन महीने पूर्व साधू के वेश में छत्तीसगढ़ में मिला था तथा सस्ता सोना दिलाने की बात कहते हुए अपने साथी लाल बिहारी यादव उर्फ सरदार से दो सोने के सिक्के दिये थे आवेदक ने छत्तीसगढ में ही एक सोनार से जब चेक कराया गया तो वह सोने के सिक्के असली निकले । लालचवश पीडित द्वारा पुनः सस्ता सोना खरीदने को लेकर अपने साथियो समेत थाना कैम्पियरंगज क्षेत्र में आया जहाँ पर धोखाधड़ी एवं ठगी करके अभियुक्तगण उपरोक्त ने आवेदक से 08 लाख रूपये ले लिया गया था । जिसमें अभियुक्तगणो के पास से गिरफ्तारी के उपरान्त 5 लाख 77 हजार 200 रूपये 2. 241 पीली धातु के नकली सिक्के 3. घटना में प्रयुक्त 03 मोटरसाइकिल बरामद हुई है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. प्र0नि0 श्री रंजीत सिंह थाना कै0गंज जनपद गोरखपुर
2. प्र0नि0 श्री प्रदीप शर्मा स्वाट प्रभारी जनपद गोरखपुर
3. व0उ0नि0 श्री राकेश कुमार सिंह थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
4.उ0नि0 श्री राम सिंह थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
5.उ0नि0 श्री प्रभात सिंह प्र0चौकी करमैनी थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
6. हे0का0 अरूण खरवार स्वाट टीम गोरखपुर
7. का0 दुर्गेश कुमार मिश्रा स्वाट टीम गोरखपुर
8. का0 रवि चौधरी स्वाट टीम गोरखपुर
9. का0 चा0 मुकेश यादव स्वाट टीम गोरखपुर
10.का0 हरिनाथ थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
11.का0 विकाश वर्मा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
12.का0 मनीष मौर्या थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
13.का0 उत्कर्ष यादव थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
14.का0 आशुतोष सिंह थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
15.का0 इन्द्रजीत यादव थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
16.का0 अभय प्रताप सिंह थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर