Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

प्रभारी निरीक्षक निचलौल रामाज्ञा सिंह को मिली बड़ी कामयाबी

 प्रभारी निरीक्षक निचलौल रामाज्ञा सिंह को मिली बड़ी कामयाबी

नेपाल व भारत के सीमावर्ती इलाकों में फैला रखा था ड्रग्स माफियाओं ने अपना कारोबार

तीन अंतर्जनपदीय ड्रग्स माफिया,एक शराब तस्कर भारी मात्रा में नशीली दवाएं इंजेक्शन, अपमिश्रित शराब, अवैध गांजा बरामद


महराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉ कौशतुभ के द्वारा जनपद महराजगंज जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है पुलिस अधीक्षक के भरोसे पर खरा उतरते हुए निचलौल थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने 3 बड़ी सफलता हासिल की है पहली कामयाबी अंतर्जनपदीय ड्रग्स माफिया को गिरफ्तार कर के पाई है कृष्ण कुमार चौधरी पुत्र स्वर्गीय तपसी निवासी हरेडीह थाना निचलौल उम्र 52 साल जो कि काफी शातिर किस्म का ड्रग्स माफिया और गांजा का कारोबार करता था इसका अवैध कारोबार नेपाल व भारत के सीमावर्ती इलाकों में काफी दिनों से चल रहा था थाना प्रभारी की कड़ी मेहनत से शातिर माफिया 500ग्राम अवैध गांजा के साथ पकड़ा गया। वही दूसरी सफलता अंतर्जनपदीय शराब तस्कर को गिरफ्तार करके मिली अवधेश चौधरी पुत्र स्वर्गीय तपसी चौधरी निवासी हरडीह थाना निचलौल के द्वारा काफी दिनों से अपमिश्रित शराब का कारोबार करने में लिप्त था इसका भी अवैध कारोबार नेपाल व भारत के सीमावर्ती इलाकों में फैला था थाना प्रभारी निचलौल के द्वारा शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया क्षेत्र के लोगो ने शराब तस्कर की गिरफ्तारी से राहत की सांस ली इसकी वजह से कई घर शराब के चपेट में आ गए थे। वही तीसरी एक और अंतर्जनपदीय ड्रग्स माफिया को गिरफ्तार किया गया अमूल थापा मगर पुत्र रामबहादुर थापा मगर निवासी वर्दघाट वार्ड नंबर 5 थाना वर्दघाट जिला नवल परासी नेपाल को पकड़ा गया  इसका भी अवैध कारोबार नेपाल और भारत की सीमावर्ती इलाकों में फैला हुआ था इसका दूसरा साथ मैनुद्दीन पुत्र जैनुद्दीन निवासी बेलवा थाना ठूठीबारी को भी गिरफ्तार किया गया दोनो के कब्जे से एक स्कूटी, नशीली 48 एम्पुल प्रति 2 एमएल बुप्रेनाफिन इंजेक्शन 10 और 144 टेबलेट स्पासमोनेक्सट प्लस 10 बोतल ओरोनेक्स कफ सिरफ बरामद किए गए। महराजगंज जिले के निचलौल थाने की इस बड़ी कामयाबी में प्रभारी निरीक्षक निचलौल रामाज्ञा सिंह, सब इंस्पेक्टर गंगा राम यादव, सब इंस्पेक्टर हौसिला प्रसाद सब इंपेक्टर बृजभान यादव कांस्टेबल अमरेश राय, कांस्टेबल विपिन चौहान, कांस्टेबल सुनील कुमार सिंह, कास्टेबल सुरेंद्र यादव, कांस्टेबल लालू पटेल और कांस्टेबल राजेश कुशवाहा कांस्टेबल दीपक कुशवाहा, कांस्टेबल सोनू सिंह यादव का अहम योगदान रहा। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies