बिना अनुमति कटवा दी 12 हरे पेड़ों की डाल:जुबली स्कूल के प्रिंसिपल का कारनामा, 25 से 35 वर्ष पुराने हैं सभी पीपल और बरगद के पेड़
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
दो दिन पूर्व एक तरफ यूपी सरकार गोरखपुर में पौधे लगवा रही थी। पौधों को रोपा जा रहा था वहीं दूसरी ओर ओर गोरखपुर के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में वर्षों पुराने हरे पेड़ों की डाल काटी जा रही थी। बिना अनुमति के ही प्रिसिंपल ने 12 हरे पेड़ों की मुख्य डाल कटवा दी। कुछ पेड़ों का तना जड़ से ही काट दिया गया।
हालांकि मामला सामने आने पर स्कूल के जिम्मेदार कह रहे हैं कि यह उनके द्वारा नहीं काटा गया है। बिजली विभाग की ओर से काटा गया है। प्रिसिंपल ने कहा कि उन्हें नियमों की जानकारी नहीं थी।
25 से 35 साल पुराने हैं पीपल और बरगद के पेड़
दरअसल जुबली इंटर कॉलेज में बाउंड्री से कुछ दूर पर पीपल और बरगद के 25 से 35 साल पुराने पेड़ हैं। इससे लोगों को छांव तो मिलती ही है बल्कि बड़ी मात्रा में कार्बन डाई आक्साइड अवशोषित करके ये पेड़ आक्सीजन देते हैं। इसी नाते पीपल और बरगद प्रतिबंधित श्रेणी के पेड़ हैं। वन विभाग के बिना अनुमति के इनकी डाली भी नहीं काटी जा सकती है। लेकिन दो दिन पूर्व ही स्कूल के 12 पेड़ों की मुख्य डाल काट दी गई।
नियमों की जानकारी नहीं थी:प्रिसिंपल
स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि उन्हें नियमों की जानकारी नहीं थी कि डाल कटवाने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है। पेड़ों की डाल उनके द्वारा नही कटवाई गई है। चूंकि कुछ बिजली के तार पेड़ों की डाल से होकर जा रहे थे इसलिए उन्होंने बिजली विभाग को सूचना दी थी। जिसके बाद डाल काटी गई।
डीएफओ विकास यादव ने कहा कि जुबली इंटर कॉलेज में पेड़ों की डाल काटने का मामला उनके संज्ञान में है। टीम भेजकर जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।