गोरखपुर के थाना चिलुआताल पर लगी लावारिस गाड़ियों की हुई नीलामी जिसमें :14 दो पहिया और 2 टैम्पो की हुई नीलामी
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर चिलुआताल थाना पर लावारिस गाड़ियों की हुई नीलामी। नीलामी की प्रक्रिया करने के लिए श्री वशिष्ठ वर्मा नायब तहसीलदार पिपराइच के मौजूदगी में किया गया जिसमें 14 दो पहिया और 2 टैम्पो शामिल थे नीलामी में भाग लेने के लिए रामसेन गुप्ता, ओमप्रकाश, रूपेश कुमार, रमेश कुमार और अनिल कुमार गुप्ता शामिल हुए और सभी गाड़ियों की बढ़ चढ़कर बोली लगाई। नीलामी के कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए यस यस आई अमित राय, यस आई आसिफ, यस आई अम्बरीश बहादुर राजभर, यस आई चन्द्रभान, यस आई युवराज अभिषेक, कॉन्स्टेबल अनूप कुशवाहा, दीवान मुकेश चन्द और मुन्शी अवधेश यादव ने भरपूर सहयोग दिया।