Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

बरसात की पहली बारिश में ही जलमग्न हुआ अहमदनगर

 बरसात की पहली बारिश में ही जलमग्न हुआ अहमदनगर



हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


 गोरखपुर। के नगर निगम में पढ़ने वाले अहमदनगर  चक्शा हुसैन वार्ड नंबर 64 जो शहर विधानसभा का एक मोहल्ला है जहां अकबरी जामा मस्जिद तक जाने वाली रोड  जलमग्न हो गया बरसात से पहले अगर जो नाले का निर्माण हो जाता रोड का निर्माण हो जाता तो यह दशा ना होती


 पूर्व में हम लोगों ने हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के बैनर तले शाकिर अली सलमानी के नेतृत्व में कई बार ज्ञापन दिया नगर आयुक्त को मेयर साहब को और जिलाधिकारी साहब को की आमद नगर में अगर जो बारिश शुरू हुई बरसात में तो लोगों की दिनचर्या बच्चों का स्कूल भेजना रोजी-रोटी पर जाना बंद हो जाएगा आखिर वही हुआ आज पहली बारिश जो हुई 29 जून को बारिश ने बता दिया कि अब चार महीना बरसात में अहमद नगर वासियों की रोजी रोटी बंद बच्चों का स्कूल जाना बंद यहीं बगल में टीएन एन आइडियल स्कूल है  जिसमें सैकड़ों की संख्या में बच्चे हैं वह स्कूल तक नहीं जा पाते घुटनों भर पानी में डूब ना यहां की किस्मत बन चुकी है 


हालांकि मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश ने बहुत पैसा दिया नगर निगम गोरखपुर को 70  वार्ड में खूब झूम कर काम हुआ 


सिर्फ छूटा तो अहमदनगर सिर्फ छूट गया विकास के पथ पर नहीं पहुंचा अहमदनगर 


आखिर नगर निगम ने अहमदनगर को नजरअंदाज क्यों किया इस मुद्दे पर कमिश्नर साहब से जिलाधिकारी से मेयर से मुलाकात एक प्रतिनिधिमंडल हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी का शाकिर अली सलमानी के नेतृत्व में करेगा ज्ञापन के माध्यम से बात करेगा बारिश जैसे ही रुकेगी हम शीघ्र मुलाकात करेंगे और बताएंगे नगर निगम की गुड वर्किंग कैसी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies