हम भारती न्यूज़
संवाददाता श्री प्रवीण कुमार मिश्रा जिला क्राइम ब्यूरो चीफ सारण बिहार छपरा
सारण भेल्दी थाना मैं विगत 16 माह कार्यकाल के दौरान थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने ली अपनी विदाई बनियापुर के लिए
आज दिनांक 14 /7/22 को भेल्दी पूर्व थाना अध्यक्ष श्री अरुण कुमार सिंह विगत 16 माह कार्यकाल के दौरान ने ली अपनी विदाई बनियापुर के लिए!"!इस विदाई समारोह में पाएगा मित्रसेन पूर्व मुखिया श्री रमेश राय तथा कम्युनिस्ट पार्टी के नेता श्री अवधेश राय बड़की सिरसिया पूर्व मुखिया फैजुल्ला अंसारी रामजीनीश सिंह तरवाल पंचायत मुखिया पंकज कुमार कोरिया पंचायत मुखिया नागेश्वर चौहान बासौता बीडीसी सदस्य लालबाबू सिंह शैलेंद्र राय!"!तथा बहुत से आए हुए ग्रामीण जनता के बीच समारोह के कार्यक्रम की योजना किया गया इस समारोह में जो भी सदस्य थे वे लोग पूर्व थानाध्यक्ष श्री अरुण कुमार सिंह को अंग वस्त्र तथा फूलों की माला से स्वागत किये जाते जाते जनता के बीच पूर्व थानाध्यक्ष यह संदेश दिया कि जिस प्रकार भेल्दी थाना के पुलिस परिवार तथा' वो ग्रामीण जनता जिस प्रकार से विदाई समारोह में सम्मान दिया है!"!यह मेरे लिए भाव क्षण है!"! वही नव नियुक्ति थाना अध्यक्ष श्री संतोष कुमार जी क़ो अंग वस्त्र तथा फूलों की माला से उनका भी स्वागत किया गया!तथा नव नियुक्ति थाना अध्यक्ष श्री संतोष कुमार जी ने यह जनता को संदेश दिए!कि मैं क्राइम कंट्रोल पर लगाम लगाने का काम करूंगा! तथा जो भी हमारे पूर्व थाना अध्यक्ष श्री अरुण कुमार जी के द्वारा अधूरा कार्य है' उसे मैं निष्ठा पूर्वक कार्य करने का काम करूंगा इसी के साथ विदाई समारोह का कार्यक्रम समापन कर "पूर्व थाना अध्यक्ष श्री अरुण कुमार सिंह जी को विदाई किया गया! इसी के साथ विदाई समारोह कर कार्यक्रम समापन किया गया!