हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहारों को लेकर संभल में किया पैदल मार्च*
आगामी त्यौहारों को आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए ..... जिलाधिकारी
माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों पर पुलिस प्रशासन की रहेगी पेंनी नजर .... पुलिस अधीक्षक
संभल (बहजोई) 5 जुलाई 2022
आज जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक महोदय श्री चक्रेश मिश्र ने नगर संभल में आगामी त्यौहारों को लेकर पैदल मार्च किया। जिसको लेकर जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि आने वाले सप्ताहों में बहुत सारे त्यौहार आने वाले हैं जिसमें सबसे आवश्यक है सावन का महीना जिसमें कावड़िया भारी संख्या में आते हैं अमरोहा की तरफ से संभल शहर से होते हुए अपने विभिन्न स्थलों तक जाते हैं। जिसमें जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से उस रूट का पैदल मार्च कर लिया है। और उन्होंने बताया कि विभिन्न खामियों को देखते हुए जैसे कि सड़कों की मरम्मत, अतिक्रमण, नालों की साफ-सफाई, बिजली के तारों को लटकना एवं जर्जर तार को चिन्हित करते हुए पुलिस प्रशासन, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं विद्युत विभाग एवं लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा है कि यथाशीघ्र अपने अपने कार्यों को समय से ठीक कराना सुनिश्चित करें। और उन्होंने बताया कि मोहर्रम का महीना भी शुरू होगा। जिसमें इसी रूटों से बहुत सारे जलूस एवं कार्यक्रम होते हैं इन्हीं दोनों बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए भ्रमण किया गया है। ताकि आने वाले त्यौहार शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न किया जा सकें।
और उन्होंने कहा कि 14 तारीख से सावन का महीना शुरू होने जा रहा है। उसके बाद मोहर्रम रहेगा। लगातार त्यौहार आएंगे सब लोग शांति पूर्वक आपसी सौहार्द को बनाते हुए त्यौहारों को मनाए किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसीलिए पुलिस और प्रशासन दोनों सतर्क हैं। और कोई भी व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करेगा उसके लिए प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार रहेगा।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जायसवाल, उप जिला अधिकारी विनय कुमार मिश्रा, जितेंद्र कुमार क्षेत्राधिकारी, भारी पुलिस बल सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।