गोरखपुर/बस्ती
विक्रमजोत में एलपीजी रीफिलिंग के दौरान कार में लगी आग, मोपेड और दुकान भी क्षतिग्रस्त"
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
कस्बा निवासी भैरव उर्फ छब्बू कसौधन अपनी इलेक्ट्रानिक्स की दुकान के सामने एक कार में एलपीजी गैस भर रहे थे। अचानक कार में आग लग गई। कुछ ही देर में कार धू-धूकर जलने लगी, जिसे देख बाजार में अफरा तफरी मच गई।
छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत बाजार में रविवार को दिन में करीब 12 बजे एक इलेक्ट्रिक दुकान के सामने कार में एलपीजी गैस भरते समय आग लग गई। घटना में कार के अलावा एक मोपेड और एक दुकान भी जल गई। मौके पर पहुंची पुलिस नें स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
रविवार को कस्बा निवासी भैरव उर्फ छब्बू कसौधन अपनी इलेक्ट्रानिक्स की दुकान के सामने एक कार में एलपीजी गैस भर रहे थे। अचानक कार में आग लग गई। कुछ ही देर में कार धू-धूकर जलने लगी, जिसे देख बाजार में अफरा तफरी मच गई। पास में खड़ी कस्बा निवासी संतोष की मोपेड को भी आग ने जद में ले लिया
हिस्सा भी चपेट में आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। उधर, वाहन में आग लगी देख फूलडीह गांव निवासी वाहन स्वामी मौके से फरार हो गया। चौकी प्रभारी विक्रमजोत योगेंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने की वजह के बारे में जानकारी की जा रही है। जो भी दोषी होगें उन पर कार्रवाई की जाएगी।
जोरों से चल रहा अवैध रसोईं गैस रिफलिंग का धंधा
कस्बे के लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विक्रमजोत कस्बे में अवैध रसोई गैस रीफिलिंग का धंधा जोरों पर है। मुख्य मार्केट सहित अन्य जगहों के करीब आधा दर्जन जगहों पर एलपीजी सिलेंडर रीफिलिंग का व्यवसाय किया जा रहा है। रविवार को आग की घटना से कस्बे के निवासी दहशत में हैं। कस्बे के दोनों छोर पर दो गैस एजेंसियां हैं। इसके बावजूद अवैध गैस का धंधा पनप रहा है। कस्बे के निवासियों ने इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।