Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

वाह रे सरकार आइएएस, आईपीएस, को मिल रहा है बढ़ा हुआ डीए वही उनके अर्दली और सिपाही हैं वंचित–रूपेश

 वाह रे सरकार आइएएस, आईपीएस, को मिल रहा है बढ़ा हुआ डीए वही उनके अर्दली और सिपाही हैं वंचित–रूपेश



केंद्र सरकार जुलाई का महंगाई भत्ता देने की तैयारी में,राज्य कर्मचारियों को अभी जनवरी वाला नही मिला–अश्वनी


डीए देने में इतना विलंब कभी नहीं हुआ,इसे जल्द घोषित करे सरकार– मदनमुरारी


डेढ़ वर्ष के फ्रिज डीए का एरियर और बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता शीघ्र नहीं मिला तो सड़क पर उतरेंगे पेंशनर–वरुण बैरागी


हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


गोरखपुर 16 जुलाई राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एव राजकीय सिविल पेंशनर प्रकोष्ठ के संयुक्त बैठक सिंचाई विभाग संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव संचालन मंत्री श्री अश्विनी/ मदन मुरारी शुक्ल ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के अध्यक्ष रुपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार का अजब गजब खेल चल रहा है एक तरफ जहां आईएएस और आईपीएस अधिकारी बड़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ ले रहे हैं वही उनके अर्दली और सिपाही इस लाभ से वंचित हैं यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है सरकार शीघ्र शीघ्र बड़े हुए महंगाई भत्ते का शासनादेश जारी करें।

बैठक में निम्न 3 बिंदु पर प्रस्ताव पारित हुआ

(१) सभी कर्मचारी प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री को ट्वीट कर पुरानी पेंशन बहाल की मांग करें।

(२) सभी कर्मचारी अपने बाइक/कार पर "पुरानी पेंशन बहाल करे"

लिखवाए।

(३)सभी एनपीएस पेंशनर मुख्यमंत्री जनता दरबार में मिलकर एनपीएस का दर्द बताए।


बैठक का संचालन कर रहे मंत्री श्री अश्विनी श्रीवास्तव ने कहा कि जहां केंद्र सरकार अब जुलाई का महंगाई भत्ता देने की तैयारी में है वही प्रदेश की सरकार अभी तक जनवरी के महंगाई भत्ते का लाभ अपने कर्मचारियों को नहीं दे पाए है जिससे कर्मचारियों में निराशा का भाव है।

परिषद के उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ला ने कहा की यह पहली बार हुआ है कि प्रदेश की योगी सरकार अपने कर्मचारियों को डीए देने में इतना विलंब कर रही है योगी जी 6 वर्षों से शासन में हैं, और अभी तक का इतिहास रहा है कि केंद्र सरकार के महंगाई भत्ता घोषित होने के अगले महीने प्रदेश सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दे देती थी। लेकिन पता नहीं किन कारणों से इस बार इतना देर हुआ अब समय नहीं है पूज्य महाराज जी तुरंत इसका शासनादेश जारी कर जुलाई के वेतन में कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने की कृपा करें।

राजकीय सिविल पेंशनर प्रकोष्ठ के मंत्री श्री वरुण बैरागी ने कहा की सरकार कोरोना में डेढ़ वर्ष के फ्रिज दिए का एरियर और बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता इस महीने के पेंशन में लगावे अन्यथा बाध्य होकर पेंशनर सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।

एनपीएस पेंशनर के प्रभारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया कि इस बार माननीय मुख्यमंत्री जी के गोरखपुर आगमन पर, गोरखपुर के सभी एनपीएस पेंशनर उनसे मिलकर अपना दर्द बयां करेंगे और बताएंगे कि किस प्रकार उन्हें 800 तथा 1000 और 1200 की पेशन में गुजारा करना पड़ रहा है, ऐसे पेंशनर रिटायरमेंट के बाद परिवार चलाने के लिए मजदूरी कर रहे हैं।


बैठक में श्री रूपेश कुमार श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, मदन मुरारी शुक्ल,प्रभु दयाल सिन्हा, बंटी श्रीवास्तव, ओंकार नाथ राय, अजय सोनकर, उदय प्रताप, अजीत यादव, राजेश मिश्रा,राजेश कुमार सिंह,जेपीएल, वरुण बैरागी, फुलई पासवान, रामधनी पासवान, अनूप कुमार, डा० एसके विश्वकर्मा, उमेश, कृष्ण मोहन गुप्ता, जयराम गुप्ता, बृजेश कुमार, विनीता सिंह, नुजरत हुसैन, चंद्र भूषण पांडेय, निसार अहमद, आफाक अहमद आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies