हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया जाएगा सम्मानित....अपर जिलाधिकारी*
समस्त विभागाध्यक्ष उनके विभागों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं सिविल सोसाइटी के सदस्यों की सूची 5 अगस्त तक चयन समिति को करें प्रेषित ...मुख्य विकास अधिकारी
सम्भल (बहजोई) 02अगस्त 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री कमलेश कुमार अवस्थी एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती कमलेश सचान की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई।
जिसमें अपर जिला अधिकारी श्री कमलेश कुमार अवस्थी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न सिविल सोसाइटी एवं समस्त विभागों में कार्यरत कर्मचारियों में सरकारी कार्य के प्रति समर्पण एवं दक्षता विकसित किए जाने के उद्देश्य से कार्य कुशल कर्मचारियों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।
मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा कहा कि समस्त कार्यालयाध्यक्ष/ विभागाध्यक्ष उनके विभाग में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं सिविल सोसायटी के सदस्यों का विवरण प्राप्त कर 5 अगस्त 2022 तक जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में बनी चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत करें ताकि 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जनपद में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जा सकें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र ,डीसी मनरेगा बलवंत सिंह, डी सी एन आर एल एम रामायण सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार त्रिवेदी, डीपीआरओ जाहिद हुसैन ,एसीएमओ डॉ पंकज कुमार विश्नोई डीआईओ बृजेश कुमार , डीएसटीओ रत्नेश कुमार एवं महेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।