हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
(बहजोई) 2 अगस्त 2022*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में अपर जिलाधिकारी महोदय श्री कमलेश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में पीएम स्वानिधि योजना की विस्तृत समीक्षा बैठक की गई।
सर्वप्रथम परियोजना अधिकारी अंजू सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियो/ कर्मचारियों को योजना की प्रगति से अवगत कराया कि जनपद संभल के समस्त नगर निकायों में 7779 लक्ष्यों के सापेक्ष 7820 पथ विक्रेताओं को प्रथम ऋण बैंको द्वारा वितरण किया गया है। जो कि लक्ष्य के सापेक्ष 100.5 प्रतिशत है। शासन द्वारा निर्धारित 897 द्वितीय ऋण के सापेक्ष 610 पथ विक्रेताओं को द्वितीय ऋण वितरण किया गया है जो कि लक्ष्य के सापेक्ष 68 प्रतिशत है।
शासन द्वारा निर्धारित 01 जुलाई से 14 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत निर्धारित प्रथम ऋण हेतु लक्ष्य 216 के सापेक्ष 105 पथ विक्रेताओं को ही ऋण वितरण किया गया, व द्वितीय ऋण हेतु 423 के सापेक्ष 75 पथ विक्रेताओं को ऋण वितरण किया गया जो कि लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 17.73 प्रतिशत है।
नगर पंचायत बबराला में शून्य ऋण वितरण प्रगति पर अध्यक्ष महोदय द्वारा वेतन भुगतान न करने हेतु निर्देश निर्गत किए गए। समस्त अधिशासी अधिकारियो व सम्बन्धित बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 05 अगस्त को होने वाली बैठक में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करना सुनिश्चित करे। साथ ही पथ विक्रेताओं को कैंप लगाकर डिजिटल लेनदेन हेतु प्रोत्शाहित किया जाए व समस्त वेंडर को क्यू आर कोड उपलब्ध कराकर डिजिटल पेमेंट कराया जाए। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा योजना के कार्य में रुचि नहीं लेने हेतु सम्बन्धित के उच्चाधिकारियों को अवगत कराने हेतु प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक को निर्देशित किया गया।
अंत में अध्यक्ष महोदय द्वारा शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यो को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए गए व बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि दिनांक 05 अगस्त को होने वाली बैठक से पूर्व में ही समस्त पथ विक्रेताओं को ऋण वितरण करना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक केनरा बैंक अमित बिश्नोई, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, समस्त नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, समस्त बैंक मैनेजर सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।