प्रयागराज,
गांव घाट डकार बस्ती से लेकर कटघर एरिया में बस्तियों में भरा पानी!
बाढ़ के हफ्तों के दिनों मैं प्रशासन का कोई भी आदमी नहीं गया झांकने नही बाढ़ पीड़ितों की कोई हुई सुनाई ना दिया गया राशन ना मिला रेन बसेरा!
जब मीडिया ने पूछा सवाल रह गए दंग गरीब परिवार अपने बच्चों को लेकर परेशानी में पन्नी डालकर रह रहे हैं कर रहें गुजारा!
वही बड़ी-बड़ी बातें करने वाली शासन-प्रशासन की सच्चाई का आज पता चला जब बस्तियों में मीडिया भ्रमण करती है तब लोग अपनी जुबान से सच्चाई को करते हैं बयान महिलाएं और बाढ़ में पीड़ित परिवार लगाता है मदद की गुहार!
तभी याद आता है उन दिनों का जब नेता समाजसेवी पार्षद सांसद मंत्री विधायक मांगने आते थे इन्ही बस्तियों में मतदान और पैरों को पकड़कर कहते थे हम हर समय करेंगे तुम्हारी मदद, कहाँ गया उनका जमीर,आज झांकने तक नहीं आये कहाँ गयी सरकारों के दिए गये वादे!
वहीं मीडिया दिखाती हैं आपको रिएल इस मुसीबत पर सच्चाई का नजारा इनके जबानो से सुनो!!
सकील खान की रिपोर्ट