प्रेस विज्ञप्ति
आज साई बेकर्स की नई मण्डी का ब्रांच उदघाटन श्री श्री आलोक कृष्ण गौस्वामी महाराज, वृन्दावन धाम के कर कमलों के द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि का स्वागत श्री मोहन लाल मित्तल व नीतेश मित्तल द्वारा पटका व माला पहना कर किया गया। पंडित नन्द किशोर जी द्वारा मंगलाचरण किया गया। इस ब्रांच पर साई बेकर्स की ओर से सभी बेकरी आइटम उपलब्ध रहेंगें। कार्यक्रम में श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, जय गोयल, कपूर चन्द सिंघल, ज्योति, भूपेश अग्रवाल, हरीचरण लाल गोयल, गोपाल पहाडिया, गंगाराम पाराशर, दीपराज सिंह, सीए एम एल मित्तल, मजि0 दीपेश मित्तल, वेदप्रकाश मित्तल, अनिल मित्तल, सतीश मित्तल, सीए अतुल मित्तल, रजत मित्तल, टेशू मित्तल प्रमुख रुप से उपस्थित थे। आभार शुभम मित्तल ने किया।