सशस्त्र सीमा बल गोरखपुर के दीक्षांत परेड परिसर में सैनिक रक्षाबन्धन कार्यक्रम
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज दिनांक 10 अगस्त को सीमा जागरण मंच गोरखपुर महानगर के तत्वावधान में सशस्त्र सीमा बल गोरखपुर के दीक्षांत परेड परिसर में सैनिक रक्षाबंधन कार्यक्रम गोरक्ष प्रांत के संरक्षिका पूर्व मेयर डॉ सत्या पांडे जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल गोरखपुर के डी आई जी श्री रजनीश लांबा एवं सेकंड कमांड ऑफिसर श्री गिरीश चंद्र पांडे एवं सैकड़ों सैनिकों को रक्षा सूत्र बांधा गया। सरस्वती कन्या विद्यालय सूरजकुंड की छात्राओं ने भी प्रधानाचार्य के संग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में सीमा जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव एवं महामन्त्री अभिषेक राय, मनोज मौर्य, प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती ममता जैसवाल, महानगर अध्यक्ष सुमन श्रीवास्तव, शीला अग्रहरि,लीला श्रीवास्तव, पुष्पलता मिश्रा, अमिता गुप्ता, मधु सोनकर, रंजना सोनकर आदि उपस्थित थे।