हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
नगर निकायों में साफ सफाई पर दिया जाए विशेष ध्यान......... अपर जिलाधिकारी*
अपर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई स्थानीय नगर निकायों की समीक्षा बैठक
संभल (बहजोई) 15 सितंबर 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन एवं अपर जिला अधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में स्थानीय नगर निकाय की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें अमृत योजना, अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छ भारत मिशन शहरी, ऑपरेशन कायाकल्प, पॉलिथीन पर रोक, अतिक्रमण मुक्ति, राज्य वित्त एवं केंद्रीय वित्त, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, पीएम स्वनिधि, एनयूएलएल, इत्यादि के विषय में चर्चा की गई।
जिसमें सर्वप्रथम परियोजना अधिकारी डूडा के द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के 2022 - 23 के लक्ष्य के विषय में बताया। अपर जिलाधिकारी ने समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों से पीएम स्वनिधि योजना की प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त की। तथा उन्होंने लाभार्थियों के क्यूआर कोड जनरेट कराने एवं प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। संभल में स्वनिधि से समृद्धि योजना,एनयूएलएल पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नगरीय क्षेत्र के भवनों का कायाकल्प कार्य को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्लास्टिक एवं पॉलीथिन जप्ती करण को लेकर सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया। तथा चंदौसी नगर पालिका की प्रगति कम पाए जाने पर नगर पालिका चंदौसी अधिशासी अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। नगर निकायों में साफ-सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एवं कहां की नाले नालियों की तली झाड़ सफाई सुनिश्चित की जाए। तथा कूड़े का निस्तारण भी यथाशीघ्र किया जाए। कर करेत्तर के कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तथा नगर पालिका नगर पंचायतों में जिन आवासों पर गृह कर एवं जल कर नहीं लग पाया है। उन पर ग्रह कर एवं जल कर लगाना सुनिश्चित करें। जो लक्ष्य के सापेक्ष वसूली नहीं कर पा रहे हैं उन संबंधित का वेतन रोका जाए।
उसके उपरांत नगरीय क्षेत्र में गौशालाओं का निर्माण, ऑडिट आपत्तियों का निस्तारण, राज्य वित्त एवं केंद्रीय वित्त, अपशिष्ट प्रबंधन, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन शहरी आदि को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा अंजू सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, एवं समस्त नगर पंचायत एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।
------------------------------------
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल ।