हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जनपद में बड़े एवं प्रगतिशील किसानों की सूची तैयार कर किया जाए एक गोष्ठी का आयोजन... जिलाधिकारी*
नमामि गंगे योजना के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के किसानों को बागवानी लगाने के लिए करें जागरूक ....... जिलाधिकारी
जिला गन्ना अधिकारी को दिए निर्देश किसानों का गन्ना भुगतान कराएं शत प्रतिशत ..... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 15 सितंबर 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कृषि विभाग के कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें कृषि विभाग की विभिन्न योजनाएं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाएं, गन्ना मूल्य भुगतान, दुग्ध समितियों का गठन, सहकारी देय, एनपीए की वसूली, आरकेवी वाई, गोदाम निर्माण, कायाकल्प समितियों के भवनों का जीर्णोद्धार,पौध सुरक्षा, मत्स्य पालन, पशु पालन आदि के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।
सर्वप्रथम कृषि उपनिदेशक हीरा सिंह जीना द्वारा आईसीडीपी योजना के अंतर्गत धान बीज वितरण, ढैंचा बीज वितरण आदि के विषय में बताया गया। तथा जिलाधिकारी ने फसल वार क्लस्टर की प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त की।
उप कृषि निदेशक ने खरीफ फसल के बीज वितरण प्रगति एवं आच्छादन आदि के विषय में भी विस्तार पूर्वक बताया। तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, प्रमाणित बीज वितरण, संकर बीज इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। और उन्होंने कहा कि बीजों से संबंधित अगर कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उच्च स्तर के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से उसको जानकारी प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। ताकि अच्छी किस्म का बीज जनपद में वितरण हो सके। इसके उपरांत दलहन बीज वितरण, किसान मेला, जागरूकता अभियान इत्यादि को लेकर विशेष चर्चा की गयी। तथा किसान सम्मान निधि के ईकेवाईसी की प्रगति को लेकर विशेष निर्देशित किया। एवं जिलाधिकारी ने जिला अग्रणी प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला में ऐसे अपात्र लोगों जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्राप्त कर चुके हैं उनकी रिकवरी बैंक के माध्यम से कराते हुए प्रतिदिन आख्या रिपोर्ट कृषि विभाग कार्यालय को प्रेषित करें।
सोशल ऑडिट प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्राकृतिक खेती आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उद्यान विभाग की समीक्षा में जिला उद्यान अधिकारी ने अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत की। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को कार्य की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए तथा नमामि गंगे योजना को लेकर जिलाधिकारी ने कहा की नमामि गंगे योजना से आच्छादित 38 के गांव बड़े किसानों की सूची तैयार करते हुए उनको बागवानी लगाने के लिए जागरूक करें। तथा नींबू एवं आंवला के बागों पर विशेष फोकस रहे। तथा जनपद स्तर पर भी बड़े किसानों की सूची बनाकर एक गोष्ठी का आयोजन किया जाए। इसके उपरांत प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य योजना के अंतर्गत ड्रिप सिंचाई के विषय में जिला उद्यान अधिकारी से जानकारी प्राप्त की और निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों से इस योजना के लिए आवेदन लें ताकि किसान इस योजना से लाभान्वित हो सकें।
गन्ना विभाग की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारी ने गन्ना भुगतान शत-प्रतिशत कराने के निर्देश दिए। सहकारिता विभाग की समीक्षा करते हुए सहकारिता भवनों की मरम्मत के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की एवं गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कराने के निर्देश दिए। एआर कॉपरेटिव को निर्देशित करते हुए कहा कि गन्ना सोसायटी एवं उद्यान संघ को भी खाद वितरण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि संभल मंडी में स्थित इफको सेंटर विशेष कर देख ले एवं एक अलग से सेंटर की व्यवस्था की जाए जिससे किसानों को आसानी से खाद प्राप्त हो सके इसके उपरांत सोलर पंप योजना, सहकारी देय, मत्स्य पालन, पशुपालन अति बृहद गौशाला को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक हीरा सिंह जीना, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुन्ना लाल यादव, जिला कृषि अधिकारी ओंकार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी शुघर सिंह, एलडीएम अमित बिश्नोई, जिला गन्ना अधिकारी राजेश्वर यादव, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, ए आर कोऑपरेटिव सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
-------------------------------------
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।