बिजली के करंट लगने से मां और बेटे की मौके पर मौत।
संजीव कुमार हम भारती न्यूज सीतापुर।
सीतापुर मिश्रित कोतवाली क्षेत्र ग्राम कल्ली के ग्राम खरगापुर में सुबह-सुबह लड़के के द्वारा अपनी साइकिल को बाहर निकालने हेतु जैसे ही साइकिल छूता है कही से विद्युत कंरट आ रहा होता है है वैसे ही बिजली के करंट में चपेट में आकर वही चिपक जाता है मौके पर यह हादसा देख जैसे मां पहुंचती है और मां बच्चे को छुड़ाने के लिए प्रयास करती है वैसे ही मां भी विद्युत करंट के चपेट में आ जाती है और मौके पर मौत हो जाती है इस हादसे से ग्राम व क्षेत्र में काफी रोष व्याप्त है । मौके पर कल्ली चौकी पुलिस पहुंच कर हादसे में शव क़ो पंचनामा हेतु भेजा ।