अवैध नशीली गोली(अल्प्राजोलम) को साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा जनपद के अपराध एवं अपराधियो, लूट, चोरी ,वांछित अभियुक्त, की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक गीडा राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 अनूप सिंह चौकी प्रभारी नौसढ़ मय हमराह के द्वारा अभियुक्त अरबाज उर्फ कदरे आलम पुत्र स्व0 सल्लू उर्फ सलाउद्दीन निवासी जवाहर चक नौसड़ थाना गीडा जनपद गोरखपुर व संजय निषाद पुत्र अकालू निषाद निवासी हरैया थाना गीडा जनपद गोरखपुर को हिरासत पुलिस मे लिया गया । अभियुक्तगण के पास से कुल 250 अदद अवैध नशीली गोली आल्प्राजोलम बरामद किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टींम-
1. उ0नि0 अनूप सिंह चौकी प्रभारी नौसढ़ थाना गीडा जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 अभिषेक सिंह थाना गीडा जनपद गोरखपुर
3. हे0कां0 कमलेश कन्नौजिया थाना गीडा जनपद गोरखपुर
4. हे0कां0 शैलेन्द्र यादव थाना गीडा जनपद गोरखपुर
5. हे0कां0 अनिल चौधरी थाना गीडा जनपद गोरखपुर
6. कां0 रमेशचन्द चौधरी थाना गीडा जनपद गोरखपुर
