अपराधिक मामलों में संलिप्त 03 व्यक्तियों के 03 शस्त्र लाइसेंस निलंबित
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेन्स निरस्त करने के लिए रिपोर्ट प्रेषित की गई थी जिसके क्रम में जिलाधिकारी गोरखपुर द्वारा 03 व्यक्तियों 1- योगेन्द्र यादव 2- मृत्युंजय दूबे 3- अजय सिंह का शस्त्र लाइसेन्स निलम्बित किया गया है निरस्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित है ।
विवरण जिन व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेन्स निलम्बित किया गया
1- योगेन्द्र यादव पुत्र सीताराम यादव निवासी छतियारी थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर
रिवाल्वर 32 बोर का लाइसेन्स निलम्बित
2- मृत्युंजय दूबे पुत्र स्व0 भागीरथी दूबे निवासी भेउसा थाना हरपुरबुदहट जनपद गोरखपुर
एस0बी0बी0एल0 गन 12 बोर का लाइसेन्स निलम्बित
3- अजय सिंह पुत्र शक्ति सिंह निवासी झकही थाना हरपुरबुदहट जनपद गोरखपुर
डी0बी0बी0एल0 गन 12 बोर का लाइसेन्स निलम्बित