लूट के चैन के साथ 03 अभियुक्ततगणो को किया गया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध एंव अपराधियो पर नियंत्रण रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र पाठक मय हमराह हे0का0 राकेश सिंह, का0 इन्द्रजीत यादव, का0 आशोक कुमार, का0 आशुतोष कुमार पाण्डेय के क्षेत्र में थे कि जरिये मुखबिर सूचना पर मु0अ0सं0 397/2022 धारा 394, 506, 411 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्तगण 1. पवन त्रिपाठी पुत्र रामधनी त्रिपाठी निवासी मल्लाव थाना बेलीपार जनपगद गोरखपुर 2. प्रान्शुधर दूबे पुत्र नीलकण्ठ धर दूबे 3. प्रशान्त धर दूबे पुत्र नीलकण्ठ धर दूबे निवासीगण तारामण्डल थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर को पुलिस हिरासत में लिया गया व एक सोने की चैन वजन 15.13 ग्राम बरामद किया गया व घटना में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली-
1. प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र पाठक थाना सहजनवां
2. हे0का0 राकेश सिंह थाना सहजनवां
3. का0 इन्द्रजीत यादव थाना सहजनवां
4. का0 आशोक कुमार थाना सहजनवां
5. का0 आशुतोष कुमार पाण्डे थाना सहजनवां