लेहड़ा माई के दर्शन के लिए बरगदवा चौराहे से पैदल चलकर गए भक्त जन
जनसैलाब ने बरगदवा चौराहे से विदा कर उत्साह वर्धन किया गया
प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल विनय कुमार सरोज व यस यस आई अमित राय, चौकी प्रभारी बरगदवा सुशील प्रसाद, यस आई हरिशंकर यादव, यस आई आसिफ परवेज़, यस आई अम्बरीष बहादुर राजभर मय हमराही के साथ सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखा
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर लेहड़ा माई के मन्दिर जाने के लिए भक्तों ने बरगदवा चौराहे से एक जुलूस के साथ माँ की झाकी लेकर पैदल चलकर जाते हैं ऐसा मानना है कि पैदल चलकर माँ की दर्शन करने पर माॅं सभी मनोकामनाएं पूरी करतीं हैं इन भक्तों के जनसैलाब को भेजने के लिए काफी संख्या में पुरूष और महिलाओं एवं बच्चों ने बरगदवा चौराहे पर स्वागत करते हुए माॅं की आरती की और भक्तों को विदा किया गया!
इस जुलूस को मद्देनजर कोई अप्रिय घटना घटित न हो, सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनज़र रखते हुए प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल विनय कुमार सरोज, यस यस आई अमित राय, चौकी प्रभारी बरगदवा सुशील प्रसाद, यस आई हरिशंकर यादव, यस आई आसिफ परवेज़, यस आई अम्बरीष बहादुर राजभर मय हमराही के साथ बरगदवा चौराहा, मोहरीपुर चौराहा, शंकर चौराहा, महेसरा से होते हुए चिउटहा तक जनसैलाब के साथ गये शान्ति व्यवस्था के साथ यह जुलूस आगे बढ़ गई!