नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, कूटरचना व आपराधिक न्यास भंग कर रूपये एठने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध एंव अपराधियो पर नियंत्रण रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी खजनी के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष सिकरीगंज श्री दीपक सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 आशीष कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 अभिषेक कुमार राय व का0 राजेश यादव द्वारा थाना सिकरीगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 136/2022 धारा 406,419,420,467,468,471,506,120बी भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जितेन्द्र शुक्ला पुत्र स्व0 चन्द्रशेखर शुक्ला निवासी दक्षिणी बहरामपुर थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर मूल पता ग्राम करौदी थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
पूंछतांछ का विवरण-
पूंछतांछ के दौरान अभियुक्त जितेन्द्र शुक्ला द्वारा बताया गया कि वह गार्ड की नौकरी चेतना प्रेस मे करता था पैसा कमाने की ललक में अपने साथियो के साथ मिलकर विभिन्न विभागों मे नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ऐठ लेना तथा अपने साथिय़ों के साथ मिल कर के गोरखपुर व आसपास के जनपद के लोंगो को अपनी बातों मे फंसाकर कर नगद 20-20 लाख रुपये लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगों को दिया जाता था तथा अपनी उपस्थित लगातार छुपाये हुए काफी दिनों से फरार चल रहा था । जिसे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 श्री आशीष कुमार सिंह थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 श्री अभिषेक कुमार राय थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर
3. का0 राजेश यादव थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर