Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

पूर्व में दिये गए ज्ञापनों के सभी बिंदुओं व जायज मांगों के पूरी न होने तक जारी रहेगा धरना प्रदर्शन ।

 पूर्व में दिये गए ज्ञापनों के सभी बिंदुओं व जायज मांगों के पूरी न होने तक जारी रहेगा धरना प्रदर्शन ।


संजीव कुमार हम भारती न्यूज सीतापुर।

    सीतापुरके तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन के सामने धरना स्थल पर आज पन्द्रहवें  दिन भी  राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर यादव के नेतृत्व जारी रहा जिसमें उपस्थित किसान व मजदूर भाइयों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा।      की मिश्रिख तहसील,महोली तहसील व विकास खण्ड महोली व विकास खण्ड मछरेहटा के समस्त राजस्व व ग्रामीण विकास से सम्बन्ध रखने वाले अधिकारी बे लगाम हो गए हैं।26सितंबर 2022 को ए .आर.कॉपरेटिव तथा डी एस अतुल चौधरी पी सी एफ के गलत कारनामों व सहकारी समितियों के धान क्रय केंद्रों के चालू न होने पैक्स समितियों के धान क्रय केंद्र चालू करवाने हेतु ज्ञापन दिया गया कोई कार्यवाही नहीं हुई,दिनांक 19सितंबर 2022 को मिश्रिख के उमरापुर गांव में जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन गांव के भूमाफियाओं द्वारा कब्जा की गई सीलिंग, परती ,बंजर ,खलिहान, श्मसान,नहर की बंग आदि के अवैध कब्जे को मुक्त कराने हेतु ज्ञापन दिया गया सम्बंदित लेखपाल व तहसील दार कब्जा मुक्त कराने के बजाय पैसा वसूली करने लगे और कोई भी कार्यवाही नहीं ,बड़ागांव थाना कोतवाली महोली मीना कुमारी की प्राथमिकी कोर्ट के आदेश पर दर्ज होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं, कार्यवाही की जाए, विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम सभा भगवान पुर ग्रँट मजरा सीतारामपुर में विकास कार्यों में ग्राम प्रधान पंचायत सचिव द्वारा बड़ा घोटाला हुआ शिकायतें होने के बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई न ही किसी मामले में जांच की गई ,पंचायत मांग करती है कि सभी मामलों की जांच जो और दोषियों पर मुकदमा दर्ज होकर कार्यवाही की जाए और सभी मामलों में जबतक कार्यवाही नहीं होगी भारतीय किसान यूनियन का यह धरना प्रदर्शन यूं ही चलता रहेगा!!सरदार बलदेव सिंह,सुशील शुक्ल,गीता,

जिलाध्यक्ष जयमल सिंह,कामिल अंसारी,हरद्वारी लाल,दीपक यादव,सन्दीप यादव,सूबेदार,ऊषा देवी,सन्दीप कुमार,अमित यादव,महेन्द्री ,पार्वती देवी,ठाकुर प्रसाद,महेन्द्री,आदि तमाम माताएं बहने उपस्थित रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies