हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
निर्माण कार्य में किसी प्रकार की न बरती जाए लापरवाही........ जिलाधिकारी*
संभल (बहजोई) 14 अक्टूबर 2022
आज जिलाधिकारी मनीष बंसल ने ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया।
जिसमें सर्वप्रथम ईवीएम एवं वीवीपैट के रखरखाव का रजिस्टर देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जिसमें अधोहस्ताक्षरी द्वारा पूर्व में किए गए निरीक्षण के निर्देशों पर ढिलाई बरतने को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की एवं उन्होंने कहा कि कार्यदाई संस्था को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए एवं कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य को गुणवत्ता युक्त किया जाए।
निरीक्षण के समय खिड़की दरवाजे आदि की गुणवत्ता खराब पाई गई जिसको जिलाधिकारी ने यथाशीघ्र बदलवाने के निर्देश दिए। और उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्षा के कारण भवन में जो पानी आ रहा है उसको प्रत्येक दशा में ठीक किया जाए एवं लकड़ी के फेंसिंग बनवाने के भी निर्देश दिए। साफ-सफाई को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि भवन की साफ सफाई की जाए एवं कचरे को डिस्पोजल किया जाए एवं साफ सफाई का कार्य इलेक्शन ऑफिस के किसी कर्मचारी की निगरानी में सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी कहा ने कि एक्स ई एन आर ई डी एवं ए ई डीआरडीए की टीम गठित कर भवन के निर्माण कार्य की जांच करते हुए आज ही जांच आख्या अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित करें । एक्स ई एन पैक्सफैड को कार्य में लापरवाही बरतने एवं आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन न करने को लेकर जिलाधिकारी ने वेतन रोकने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, एक्स ई एन आर ई डी, ए ई डीआरडीए एवं कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।